IND vs AUS: आखिर गेंदबाजी से पहले जडेजा ने अपनी उंगलियों पर क्या लगाया? माइकल वॉन और टिम पेन ने पूछा सवाल



<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs AUS:</strong> भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा. 5 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए कंगारू टीम की पहली पारी में अकेले आधी टीम को पवेलियन भेजने का काम किया.</p>
<p style="text-align: justify;">अब सोशल मीडिया पर पहले दिन के खेल दौरान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी करने से पहले पास में खड़े मोहम्मद सिराज के पास जाते हैं और उनसे लेकर अपनी उंगलियों में कुछ लगा लेते हैं और उसके बाद गेंदबाजी करना शुरू करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">रवींद्र जडेजा उस समय तक 30 रन देकर 3 विकेट हासिल कर चुके थे और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकोम्ब बल्लेबाजी कर रहे थे. इस फुटेज के आने के बाद कंगारू टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे काफी रोचक बताया.</p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://twitter.com/Dags_L/status/1623593039989202944">https://twitter.com/Dags_L/status/1623593039989202944</a></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://twitter.com/tdpaine36/status/1623594932173959168">https://twitter.com/tdpaine36/status/1623594932173959168</a></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं उन्होंने भी इस वीडियो को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि आखिर यह अपनी उंगलियों में क्या लगा रहें हैं? इससे पहले ऐसा नहीं देखा?</p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://twitter.com/MichaelVaughan/status/1623651142608510982">https://twitter.com/MichaelVaughan/status/1623651142608510982</a></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कप्तान रोहित के अर्धशतक से भारत पहुंचा मजबूत स्थिति में</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल को लेकर बात की जाए तो रवींद्र जडेजा ने जहां 5 विकेट अपने नाम किए तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 विकेट हासिल किए जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी सिर्फ 177 रन बनाकर सिमट गई. कंगारू टीम की तरफ से इस पारी में मार्नश लाबुशेन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं भारतीय टीम ने अपनी पहली की शानदार तरीके से शुरुआत की जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच में पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी देखने को मिली. पहले दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रोहित 56 रन बनाकर खेल रहे थे वहीं उनके साथ रविचंद्रन अश्विन थे जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है.</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़े…</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="SA20 में टीम खरीदना चाहते थे केविन पीटरसन, लेकिन इस वजह से हटना पड़ा पीछे" href="https://www.abplive.com/sports/cricket/kevin-pietersen-opened-that-he-wanted-to-buy-a-team-in-sa20-but-due-to-lack-of-money-he-wasn-t-able-to-do-that-2330011" target="_blank" rel="noopener">SA20 में टीम खरीदना चाहते थे केविन पीटरसन, लेकिन इस वजह से हटना पड़ा पीछे</a></strong></p>



Source link