IND Vs AUS, 1st ODI Australia Given Target Of 189 Runs Against India 1st ODI Wankhede Stadium


India vs Australia, 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी सिर्फ 35.4 ओवरों में 188 रन बनाकर सिमट गई. भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.

भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद कंगारू टीम को 5 के स्कोर पर पहला झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा जो मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. यहां से मिचल मार्श और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभालते हुए पहले 10 ओवरों में टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया.

स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच में दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी देखने को मिली जिसे हार्दिक पांड्या ने उस समय तोड़ा जब स्टीव स्मिथ 22 के निजी स्कोर पर उनकी गेंद पर अपना कैच लोकेश राहुल को थमा बैठे.

शमी की शानदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को भेजा बैकफुट पर

129 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरा झटका मिचल मार्श के रूप में लगा जो 65 गेंदों में 81 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इसके बाद मार्नश लाबुशेन को 15 के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव ने पवेलियन भेज दिया. यहां से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे साफतौर पर संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे.

कैमरून ग्रीन और जॉश इंग्लिश और मार्कस स्टोइनिस को मोहम्मद शमी ने जल्दी-जल्दी अपना शिकार बनाते हुए कंगारू टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर भेजने का काम किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम 184 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैच में वापसी करना आसान नहीं था और टीम 188 के स्कोर पर सिमट गई. भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने जहां 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 2 जबकि कप्तान हार्दिक और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें…

VIDEO: साले की शादी में जमकर थिरके रोहित शर्मा, पत्नी रितिका के साथ ‘लाल घाघरा’ सॉन्ग पर किया डांस



Source link