IND Vs AUS 1st ODI Rohit Sharma Will Not Play First Odi Match Against Australia And Hardik Pandya Will Led The Team Which Will Begin On 17 March


IND VS AUS ODI 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंडियन टीम का ऐलान कर दिया है. भारत के इस वनडे स्क्वॉड की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे, लेकिन पहले वनडे मैच में वह उपलब्ध नहीं रहेंगे. जानिए क्या है इसकी वजह. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की कप्तानी रोहित शर्मा, उप-कप्तानी हार्दिक पांड्या और विकेटकीपिंग इशान किशन करेंगे. हालांकि, इस भारतीय दल में केएल राहुल का भी नाम शामिल है, जो जरूरत पड़ने पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभा सकते हैं.

पहले वनडे मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे रोहित शर्मा

बीसीसीआई ने अपने इस वनडे टीम के ऐलान के साथ एक सूचना भी दी है. इस सूचना में लिखा है कि कप्तान रोहित शर्मा अपने पारिवारिक कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में पहले वनडे मैच में उप कप्तान हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. 

इसके अलावा भारतीय वनडे स्क्वॉड के मध्यक्रम में विराट कोहली के साथ श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमाय यादव भी बल्लेबाज के तौर पर मौजूद हैं. ऑलराउंडर के लिए भारतीय दल में हार्दिक पांड्या के अलावा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल के विकल्प भी मौजूद होंगे. 

स्पेश्लिस्ट स्पिनर के लिए इस भारतीय दल में कुलचा यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी शामिल होंगे. वहीं तेज गेंदबाजी के लिए टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के अलावा मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट का नाम शामिल किया है. 

भारतीय टीम 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है, जो भारत में होगा और ऑस्ट्रेलिया सबसे मुश्किल टीमों में से एक होगी. ऐसे में देखना होगा कि भारत किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है. अगर रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे तो क्या केएल राहुल को नंबर 5 पर बल्लेबाजी कराई जाएगी. वहीं नंबर 4 और नंबर 5 के लिए ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव का भी विकल्प उपलब्ध है. 

भारतीय वनडे टीम का दल

रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (WK), हार्दिक पांड्या (VC), आर जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: 10 साल बाद भारत की वनडे टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, जानिए घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा प्रदर्शन



Source link