IND Vs AUS 2023 Australian Captain Steve Smith Show A Special Gesture To Virat Kohli On His Great Innings At Ahmedabad


IND vs AUS 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने करीब 3 साल बाद एक शतकीय पारी खेली. मैच के चौथे दिन कोहली 186 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, अगर दूसरी छोर से उन्हें किसी का थोड़ा और साथ मिला होता तो शायद वह दोहरा शतक भी आसानी से बना लेते. कोहली के इस शानदार शतक की सराहना अनुष्का शर्मा से लेकर स्टीव स्मिथ तक सभी लोग कर रहे हैं.

विराट के 186 रन बनाकर आउट होने के बाद उन्हें स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों, ड्रेसिंग रूम के सभी साथियों और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी स्टैंडिंग ओवेशन यानी खड़े होकर उन्हें सम्मान दिया. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने तो मैदान पर एक ऐसे गेस्चर का प्रदर्शन किया, जिसने कोहली, अनुष्का के साथ-साथ सभी क्रिकेट फैन्स का भी दिल जीत लिया.

स्टीव ने विराट को दी स्पेशल बधाई

दरअसल, विराट के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ उनके पास आए. उन्होंने अपनी बाहं फैलाकर विराट के कंधे पर हाथ रखा और पीठ थपथपाते हुए उनकी शानदार पारी की प्रसंशा की, जिसे सुनकर विराट की मुस्कान भी कैमरे में कैद हो गई. स्टीव स्मिथ अपने इस एक्शन से न सिर्फ एक बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन किया बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स का भी दिल जीत लिया. बीसीसीआई ने भी स्टीव और विराट के इस एक्शन की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, “सम्मान और प्रशंसा.”

आपको बता दें कि क्रिकेट जगत में इस वक्त विराट कोहली और स्टीव स्मिथ दोनों सबसे महान बल्लेबाजों की लिस्ट में आते हैं. ये दोनों बल्लेबाज सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे बेस्ट क्रिकेटर्स की गिनती में आते हैं और वहीं, टेस्ट फॉर्मेट की बात करें तो दोनों की बल्लेबाजी में कमाल का कंप्टीशन देखने को मिलता है, और यह कंप्टीशन पिछले करीब 15 सालों से चलता आ रहा है. अहमदाबाद में चल रहे टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों का जवाब देते हुए 571 रन बना लिए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 ओवर खेलकर, बिना कोई विकेट गंवाए सिर्फ 3 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें: Jemimah Rodrigues Dance: जेमिमा के साथ दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ियों ने जमकर की मस्ती, देखें डांस की खूबसूरत फोटो





Source link