IND Vs AUS 2023 Australian Cricket Team Celebrate Holi 2023 Steve Smith And Marnus Labuschagne Before 4th Test Match Ahmedabad


IND vs AUS 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम ने भी इस बार जमकर होली खेली है. इस साल होली के त्योहार में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम भारत में मौजूद है. ऐसे में वो इस रंगों के खूबसूरत त्योहार से दूर कैसे रह सकते थे. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर जमकर होली खेली, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. 

ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने जमकर खेली होली

इन तस्वीरें में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुसेन के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी होली खेलते हुए नजर आए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टीव स्मिथ मार्नस लाबुसेन के ऊपर रंग फेंकते हुए नजर आ रहे हैं वहीं लाबुसेन उनसे बचने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों ने भारत के इस खूबसूरत त्योहार का जमकर मजा लिया.

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम का भी फोटो और वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, शुभमन गिल समेत तमाम भारतीय क्रिकेटर होली खेलते हुए दिखाई दे रहे थे. 

9 मार्च से खेला जाएगा आखिरी टेस्ट मैच

9 मार्च से ये दोनों टीम के खिलाड़ी मौजूदा टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे. इस सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे हैं. भारत ने नागपुर में पहला टेस्ट मैच और दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच जीता था. उसके बाद इंदौर में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच जीतना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर भारत ऐसा कर पाता है तो न सिर्फ वह इस सीरीज को एक बार फिर जीतेगा बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच जाएगा. अब देखना होगा कि अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारत जीत दर्ज कर पाती या नहीं.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS Ahmedabad Test: पीएम मोदी उछालेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच का टॉस कॉइन? सामने आई अहम जानकारी



Source link