IND Vs AUS 2023 PM Narendra Modi Likely To Spin The Coin Tomorrow At The Toss Of The 4th Test In Ahmedabad


IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए यह मैच काफी खास होगा, क्योंकि अगर भारत जीता तो सीरीज पर भी कब्जा होगा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का मौका भी मिलेगा. वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया जीती तो वो लगातार तीसरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने से बच जाएगी. इन सबके अलावा यह मैच क्रिकेट खिलाड़ियों और फैन्स के लिए भी ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मैच के टॉस का सिक्का उछाल सकते हैं.

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 मार्च से शुरू होने वाले इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के आखिरी टेस्ट मैच का टॉस कॉइन रोहित शर्मा या स्टीव स्मिथ नहीं बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उछाल सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है.

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री इस वक्त भारत दौरे पर आए हुए हैं. वह 8 से 11 मार्च तक भारत में रहेंगे और इसलिए 9 मार्च को दोनों देशों के प्रधानमंत्री भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम जाने वाले हैं. ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए ख़बरें आ रही थीं कि पीएम मोदी कॉमेंट्री बॉक्स में दिखाई दे सकते हैं और अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी मैदान पर टॉस कॉइन उछाल सकते हैं. अब देखना होगा कि क्या गुरुवार को पीएम मोदी ऐसा सच में करते हैं या नहीं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. सीरीज का पहला और दूसरा मैच भारत ने जीता था, लेकिन तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी की थी. अब अहमदाबाद यानी चौथे टेस्ट मैच की बारी है. भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपने बल-बूते जाना है तो इस आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टेस्ट सीरीज जीतनी ही होगी.

वहीं, इस सीरीज में अभी तक के सभी मैच सिर्फ 3 दिनों के अंदर में ही खत्म हो गए हैं. अब देखना होगा कि आखिरी मैच भी 3 दिन के अंदर खत्म होता है या पांचवें दिन तक दर्शकों को इस मैच का मजा लेने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS 2023: क्या भारत में आखिरी बार खेलेंगे स्टीव स्मिथ? अहमदाबाद टेस्ट से पहले खुद दिया जवाब



Source link