IND vs AUS, 2nd ODI- Innings Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला है. इस मैच में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला था, जिसमें टीम सिर्फ 117 के स्कोर पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 5 विकेट लेने के साथ अहम भूमिका निभाई.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. इसके बाद भारतीय टीम को पहला झटका मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में शुभमन गिल के रूप में दिया जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर स्कोर को 32 रनों तक पहुंचाया.
मिचेल स्टार्क की बाहर निकलती एक गेंद पर कप्तान रोहित ने शॉट खेलने का प्रयास किया और स्लिप में उनका कैच स्टीव स्मिथ ने लपका जिससे वह 13 के निजी स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. 32 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा जो इस मैच में भी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे. यहां से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबाव साफतौर पर दिखने लगा.
शुरुआती 10 ओवरों में भारतीय टीम ने जहां सिर्फ 51 रन ही बनाए वहीं आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, जिसमें मिचेल स्टार्क ने अकेले 4 विकेट अपने नाम किए. विराट कोहली ने जरूर एक छोर से पारी को संभाल रखा था.
विराट के पवेलियन लौटते हुए भारतीय टीम की पारी भी जल्द सिमटी
एक समय लग रहा था कि विराट कोहली टीम को इस स्थिति से निकालकर सम्मानजनक स्कोर तक लेकर जाने का काम करेंगे, लेकिन 35 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलने के बाद वह भी नाथन एलिस की गेंद पर LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद भारतीय टीम की पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा.
निचलेक्रम में अक्षर पटेल ने जरूर 29 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली जिससे टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच सका. भारतीय टीम की पारी 26 ओवरों में 117 रन बनाकर सिमट गई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने जहां 5 विकेट हासिल किए वहीं सीन एबॉट ने 3 जबकि नाथन एलिस ने 2 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें…