India vs Australia 2nd ODI LIVE Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने काफी पसीना बहाया है. भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. अब टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. रोहित शर्मा की इस मैच के लिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. वे निजी कारणों से ब्रेक पर थे. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव हो सकता है.
रोहित शर्मा दूसरे वनडे से मैदान पर वापसी कर सकते हैं. रोहित के टीम में आने के बाद हार्दिक पांड्या को कप्तानी से हटना पड़ सकता है. टीम इंडिया इस मुकाबले से मोहम्मद शमी को आराम दे सकती है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खेमे में डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी की वापसी हो सकती है. कैरी पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे. जबकि वॉर्नर इंजरी की वजह से बाहर थे.
अगर भारत की प्लेइंग इलेवन में की बात करें तो शमी को आराम देने के बाद उमरान मलिक या जयदेव उनादकट को मौका मिल सकता है. शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं. रोहित की वापसी के साथ इशान किशन को आराम दिया जा सकता है. रोहित, शुभमन गिल के साथ ओपनिंग के लिए मैदान में उतर सकते हैं.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन –
भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक/जयदेव उनादकट
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा
अपडेट जारी है…