Ind Vs Aus 3rd Test Big Question On Indore Pitch Know What Mark Waugh Said


Mark Waugh On Indore Pitch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत अपनी पहली पारी में सिर्फ 109 रन पर ढेर हो गया. ऑस्ट्रेलिया की स्पिन बॉलिंग के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने आत्म-समर्पण कर दिया. भारत पहली पारी में इतने कम स्कोर पर ऑल आउट हो जाएगा इसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन को पहले दिन 4.8 डिग्री पर टर्न मिला जो शायद आज तक किसी स्पिनर को नहीं मिला. कुल मिलाकर पहले दिन ही इंदौर की पिच सवालों के घेरे में आ गई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने होल्कर स्टेडियम की पिच को लेकर सवाल उठाए हैं.

मार्क वॉ ने उठाए सवाल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ इन दिनों फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ जुड़े हैं. वह इंदौर की पिच के व्यवहार से बिल्कुल सहमत नहीं हैं. वह ऐसी पिच को टेस्ट मैच के लायक नहीं समझते. फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह पिच टेस्ट मैच के मानकों पर खरा नहीं उतरती है’. उनका इशारा साफ था कि होल्कर स्टेडियम की पिच टेस्ट मैच के लायक नहीं है. इस मैच में नाथन लियोन को 4.8 डिग्री पर टर्न मिलना चर्चा का विषय रहा है. भारत के पांच विकेट सिर्फ एक घंटे के खेल में गिर गए थे. कुल मिलाकर भारत ने पहले सेशन में 7 विकेट खोए थे.

नागपुर-दिल्ली की पिच पर भी उठे थे सवाल

इंदौर टेस्ट से पहले नागपुर और दिल्ली की पिच पर भी सवाल उठे थे. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का कहना था कि भारत ने अपने अनुसार विकेट तैयार की है. क्योंकि यह दोनों टेस्ट मैच कम स्कोर वाले हुए थे. नागपुर में हुए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 177 और दूसरे इनिंग्स में 91 रन बना पाया था. जबकि दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 263 और दूसरी में 113 रन बनाए. इस दौरान कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने कहा था कि नागपुर और दिल्ली की पिच भी टेस्ट मैच के अनुकूल नहीं थी. आईसीसी ने इन दोनों पिच को लेकर बहुत औसत रेटिंग दी थी. 

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: भारत को पहले दिन ही मात देने वाले मैथ्यू कुह्नमैन कौन हैं? उनके बारे में जानें सबकुछ



Source link