IND Vs AUS 3rs Delhi Test Australian Player Peter Handscomb Sleep During Match In Dressing Room See Viral Photo


IND vs AUS 3rd Delhi Test: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यहां की पिच बल्लेबाज़ों को थका देने वाली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में महज़ 109 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसी बीच, दूसरी पारी के दौरान सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो सोते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

ड्रेसिंग रूम में पीटर हैंड्सकॉम्ब ने लिया नैप

अपनी पहली पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम अच्छी लय में दिखी. टीम ने पहला दिन खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. टीम की बैटिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब ड्रेसिंग रूप में नैप लेते हुए दिखाई दिए. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पीटर अपने कैप से आधा मूंह छुपाए हुए बैठे हैं और देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वो छोटा सा नैप ले रहे हों. 

मैथ्यू कुहनेमैन ने बरपाया कहर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन शानदार लय में दिखाई दिए. उन्होंने अकेले ही आधी टीम इंडिया को पवेलियन भेज दिया. कुहनेमैन ने 9 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसमें उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन और उमेश यादव को अपने जाल में फंसाया. इसके अलावा नाथन लियोन ने 3 और और टॉड मर्फी ने एक विकेट अपने नाम किया. 

पांच भारतीय बल्लेबाज़ नहीं पार कर पाए दहाई का आंकड़ा

पहली पारी में टीम इंडिया 109 रनों पर ऑलआउट हुई. इसमें टीम के पांच खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. इसमें रवींद्र जडेजा (4), आर अश्विन (3), चेतेश्वर पुजारा (1), श्रेयस अय्यर (0) और मोहम्मद सिराज (0) शामिल रहे. वहीं टीम के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 22 रन बनाए.  

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: फैंस ने अंपायर नितिन मेनन को लगाई लताड़, गलत फैसलों के चलते लगा पक्षपात का आरोप





Source link