IND Vs AUS 4th Test Playing 11 Ahmedabad Test KS Bharat Continue On Test Debut For Ishan Kishan


IND vs AUS 4th Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा और आखिरी टेस्ट शुरू हो गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है. यहां ऑस्ट्रेलिया ने अपनी उसी प्लेइंग-11 को उतारा है, जो इंदौर टेस्ट में नजर आई थी. वहीं, भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है, मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है. यहां ईशान किशन को एक बार फिर बेंच पर ही बैठना पड़ेगा. उम्मीद की जा रही थी कि अहमदाबाद में उनका टेस्ट डेब्यू हो सकता है.

अहमदाबाद टेस्ट से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम प्रबंधन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के इस निर्णायक मुकाबले में विकेटकीपर केएस भरत की जगह ईशान किशन को मौका दे सकता है. ऐसी उम्मीद इसलिए की जा रही थी क्योंकि केएस भरत का पिछले तीन टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी में प्रदर्शन औसत रहा है, लेकिन भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज के चौथे टेस्ट में भी केएस भरत पर भरोसा बरकरार रखा है. ऐसे में ईशान किशन को अपने टेस्ट डेब्यू के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

स्पिन फ्रेंडली ही है पिच
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच भी स्पिन फ्रेंडली ही रहने वाली है. हालांकि यहां शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद मिलने के आसार हैं. दूसरे या तीसरे दिन से स्पिनर्स यहां हावी रह सकते हैं. ऐसे में दोनों टीमों में इस मैच के लिए भी तीन-तीन स्पिनर्स और दो-दो फास्ट बॉलर्स रखे गए हैं.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS: ‘भारत में ही नहीं हर जगह नतीजे देने वाली पिच बन रही’, अहमदाबाद टेस्ट से पहले राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान



Source link