Ind Vs Aus After Rohit Sharma Run Out In Delhi Test Match Fans Giving These Reaction On Social Media


Rohit Sharma Run Out: दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे भारतीय टीम की रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी का कमाल एक बार फिर देखने को मिला. ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी सिर्फ 113 रनों के स्कोर पर सिमट गई. 115 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लोकेश राहुल सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम के स्पिनरों पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन 2 रन लेने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे.

लंच के बाद दूसरे सत्र का खेल जैसे ही शुरू हुए तो रोहित शर्मा ने 2 चौके और 2 शानदार छक्के लगाने के साथ मैच को जल्द खत्म करने की मंशा को साफ जाहिर कर दिया. इसके बाद रोहित ने कुहनेमन की एक गेंद को ऑन साइड की तरफ खेलते हुए 2 रन लेने का प्रयास किया. इसी दौरान जब उन्होंने देखा कि अब बहुत देर हो चुकी है तो उन्होंने अपना विकेट दे दिया.

दरअसल इस रन पर रोहित ने ही पुजारा को 2 रन लेने के लिए बोला था लेकिन हैंड्सकॉम्ब की शानदार फील्डिंग की वजह से वह गेंद के जल्दी आने का अंदाजा नहीं लगा बैठे. अपनी गलती को मानते हुए रोहित ने खुद के विकेट को देने का फैसला किया. भारतीय टीम को 39 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. रोहित ने 20 गेंदों में 31 रनों की शानदार पारी खेली.

जडेजा ने झटके 7 विकेट तो अश्विन ने 3

ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी को लेकर बात की जाए तो तीसरे दिन के पहले सत्र में अश्विन और जडेजा के सामने कंगारू बल्लेबाज साफतौर पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. जडेजा ने अकेले ही 12.1 ओवरों की गेंदबाजी में 42 रन देते हुए 7 विकेट अपने नाम किए. वहीं अश्विन ने इस 16 ओवरों में 59 रन देने के साथ 3 विकेट अपने नाम किए.

 

यह भी पढ़े…

Sapna Gill Prithvi Shaw: जानिए कौन हैं पृथ्वी शॉ से मारपीट की आरोपी सपना गिल? पुलिस ने किया गिरफ्तार





Source link