IND Vs AUS Ahmedabad Test Ishan Kisan May Debut In Place Of KS Bharat In 4th Test Match Against Australia


IND vs AUS 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में शुरू होने वाला है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकती है. भारतीय टीम को इस पूरी टेस्ट सीरीज में एक खिलाड़ी की कमी सबसे ज्यादा खली है और उसका नाम ऋषभ पंत है. पंत मध्यक्रम में आकर अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट देते थे. अब भारतीय टीम ईशान किशन से वैसी ही उम्मीद कर रही है.

ईशान किशन मौजूदा इंडियन स्क्वॉड के साथ मौजूद हैं, लेकिन अभी तक उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. चौथे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा केएस भरत की जगह ईशान किशन को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं. केएस भरत को पहले तीनों टेस्ट मैचों में खेलने का मौका दिया गया, लेकिन वह बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाए और विकेटकीपिंग के मामले में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. 

भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने पूरी सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्ष किया है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में केएस भरत की जगह ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. इसके मुख्य तौर पर दो कारण हो सकते हैं.

ईशान को टीम में शामिल करने के दो कारण

पहला कारण तो यह होगा कि ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. भारतीय टीम की मौजूदा प्लेइंग इलेवन के टॉप-5 में बाए हाथ का कोई बल्लेबाज नहीं है और इसलिए पांचवे नंबर पर रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए भेजना पड़ा था. अगर ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर पांचवे नंबर पर आएंगे तो ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नेथन लियोन को थोड़ा परेशान कर सकते हैं.

ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाने का दूसरा कारण उनकी आक्रमक बल्लेबाजी हो सकती है. ईशान किशन ने हाल ही में काफी आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए वनडे मैच में दोहरा शतक लगाया था. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में भी उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को सभी जानते हैं. लिहाजा, वह पांचवे नंबर पर आकर बिल्कुल ऋषभ पंत की तरह काउंटर अटैक करने की जिम्मेदारी निभा सकते हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज पर गौर करें तो भारत पहले दो टेस्ट मैचों को जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे है. तीसरे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. अब भारत को अगर सीरीज पर कब्जा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराना ही होगा.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Ahmedabad Test: चौथा टेस्ट मैच देखने आएंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, सुरक्षा में लगाए गए 3000 पुलिसकर्मा, स्निफर डॉग समेत बहुत कुछ, जानें पूरी डिटेल



Source link