IND Vs AUS Ahmedabad Test: PM Modi And Anthony Albanese Will Come To Watch India Vs Australia Match 3000 Police Sniffer Dogs Cctvs Deplyoyed For Security


IND vs AUS 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा टेस्ट मैच खिलाड़ियों और फैन्स दोनों के लिए काफी ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि इस टेस्ट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे. 9 मार्च से शुरू होने वाले इस मैच को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी आने वाले हैं. लिहाजा, उनके लिए सुरक्षा के बड़े कड़े इंतजाम किए गए हैं. आइए, हम आपको इन सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में बताते हैं. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा के लिए 3000 से ज्यादा पुलिसवालों को तैनात किया गया है. इस दौरान बहुत सारे पुलिस वाले सिविल ड्रेस में भी मैदान पर मौजूद रहेंगे. इस सुरक्षा व्यवस्था में बहुत सारी महिला पुलिस को भी ड्यूटी पर लगाया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने स्निफर डॉग भी तैनात किए हैं.

पूरे शहर को सीसीटीवी से किया कवर

इन सभी चीजों के अलावा अहमदाबाद की मेट्रो रेल सेवा की टाइमिंग में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इन सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में बात करते हुए अहमदाबाद के डीसीपी नीजर कुमार बड्डगुर्जर ने एक बयान जारी करते हुए ऊपर बताए गए सभी सुरक्षा इंतजामों के बारे में जानकारी दी और कहा कि, “प्रधानमंत्रियों के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम सिर्फ स्टेडियम तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे अहमदाबाद शहर को सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी में रखा गया है. पुलिस शहर के अलग-अलग एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर चेकिंग कर रही है और जो भी व्यक्ति संदिग्ध वस्तुओं के साथ मिल रहा है, उसकी तुरंत जांच की जा रही है.”

इसके अलावा डीसीपी ने कहा कि, “स्टेडियम तक लोगों के आने और जाने की सुविधा को ध्यान में रखते मेट्रो रेल की सुविधाओं को चालू रखा गया है. इससे शहर में ट्रैफिक की समस्या नहीं होगी.” लिहाजा, नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज अहमदाबाद में टेस्ट मैच देखने आएंगे और इस मैच को यादगार बनाकर जाएंगे. इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी टॉस के वक्त पर मैदान पर होंगे और टॉस का सिक्का भी उछाल सकते हैं. हालांकि, इस ख़बर की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Ahmedabad Test: पीएम मोदी उछालेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच का टॉस कॉइन? सामने आई अहम जानकारी



Source link