IND Vs AUS: In His Last Nagur Test Match Virat Kohli Scored A Double Hundred Against Sri Lanka


Virat Kohli’s Nagpur Record: भारतीय टीम एक बार फिर नागपुर में खेलने के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया करीब पांच साल बाद एक बार फिर नागपुर के मैदान पर टेस्ट खेलती हुई दिखाई देगी. टीम ने यहां अपना आखिरी टेस्ट मैच 24 नवंबर, 2017 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इस मैच में भारतीय टीम ने एक पारी और 239 रनों के साथ बड़ी जीत हासिल की थी. 

किंग कोहली ने जड़ा था दोहरा शतक

इस मैच में खेलते हुए विराट कोहली ने शानदार दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने 267 गेंदों में 17 चौके और 2 छक्कों की मदद से 213 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 610 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. 

अब टीम इंडिया एक बार फिर नागपुर में टेस्ट मैच के लिए उतरने जा रही है. 9 फरवरी से होने वाले इस मैच में भी विराट कोहली को लेकर यही उम्मीद की जा रही है कि यहां वो एक बड़ी पारी खेलेंगे. कोहली ने अब तक नागपुर में कुल 3 मैचों की 4 पारियों में 88.50 की औसत से कुल 354 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने दो शतक लगाए हैं. देखने वाली बात ये है कि कोहली बीते करीब तीन सालों से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने 2019 में अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था. 

पहले भी नागपुर में भिड़ चुकी हैं इंडिया और ऑस्ट्रेलिया

गौरतलब है कि इससे पहले 2008 में नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हो चुकी है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 172 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. ऐसे में एक बार फिर इंडिया टीम, ऑस्ट्रेलिया को यहां मात दे सकती है. 

 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली नहीं, महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं सबसे सफल भारतीय कप्तान, देखें आंकड़े



Source link