Ind Vs Aus Mark Waugh And Dinesh Karthik Argue On Live Commentary In Nagpur Test


IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने से पहले ही बयानबाजी का दौर कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरफ से लगातार देखने को मिल रहा था. वहीं नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ और दिनेश कार्तिक के बीच कॉमेंट्री के दौरान जुबानी जंग भी देखने को मिली.

दरअसल नागपुर की पिच को लेकर पहले से ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और कई पूर्व खिलाड़ी इस बात का आरोप लगा रहे थे कि इसे भारतीय स्पिनरों के हिसाब से बनाया जा रहा है. वहीं पहले दिन के खेल में ही कंगारू टीम सिर्फ 177 रन बनाकर सिमट गई जिसमें रवींद्र जडेजा ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 5 विकेट अपने नाम किए. जबकि भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे.

वहीं दिनेश कार्तिक ने इस मैच को लेकर कॉमेंट्री के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में सिर्फ एक पारी ही बल्लेबाजी करेगी. उनकी इस बात को सुनने के बाद मार्क वॉ ने जवाब देते हुए कहा वो हम देखेंगे डीके, हम उस बारे में देखेंगे.

दोनों के बीच इस तरह हुई बातचीत

दिनशे कार्तिक – मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में सिर्फ एक ही बार बल्लेबाजी करेगी.

मार्क वॉ – वह हम देखेंगे डीके, हम उस बारे में भी देखेंगे.

दिनेश कार्तिक – मार्क वॉ आप मेरे शब्दों को नोट कर लो.

मार्क वॉ – समय क्या हुआ है? 3 बजकर 5 मिनट हुए हैं और मैं अपनी डायरी में यह लिखूंगा. क्योंकि यह आसान नहीं होगा जैसे आप पार्क में टहल रहे हों.

दिनेश कार्तिक – हालांकि वह उतना कठिन नहीं है जितना कंगारू टीम के बल्लेबाजों ने इसे बना दिया है.

मार्क वॉ – मैं बस अभी इतना कहना चाहता हूं कि जब तक दोनों ही टीम अपनी बल्लेबाजी नहीं कर लेती उस समय तक पिच का आकलन करना सही नहीं है. देखते हैं चीजें आगे किस तरह से चलती हैं. ऑस्ट्रेलिया इतना आसानी से भारतीय टीम को मैच लेकर जाने नहीं देगा. भारतीय टेस्ट बल्लेबाजी क्रम में मैं ऑस्ट्रेलिया जितने बेहतर बल्लेबाज नहीं देख रहा. मैं 60 के औसत वाले 2 खिलाड़ी नहीं देख रहा.

दिनेश कार्तिक – वैसे भारतीय टीम में 60 के औसत वाला सिर्फ एक खिलाड़ी था.

मार्क वॉ – रोहित शर्मा क्लास प्लेयर, विराट कोहली वर्ल्ड क्लास प्लेयर और पुजारा अपने साइड के थॉर हैं.

पहले दिन ही भारतीय टीम ने बनाई मजबूत पकड़

नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल को लेकर बात की जाए तो वह पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा. रवींद्र जडेजा के 5 विकेट और रविचंद्रन अश्विन के 3 विकेट की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को सिर्फ 177 रनों पर समेट दिया. वहीं दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे जबकि केएल राहुल 71 गेंदों का सामना करने के बाद 20 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार बने.

 

यह भी पढ़े…

IND vs AUS 2023: नागपुर टेस्ट में भी नहीं चला केएल राहुल का बल्ला, फैंस ने किया ट्रोल तो एक्सपर्ट्स ने उठाए सवाल



Source link