IND Vs AUS Playing 11 India Australia 3rd Test Match Weather Updates Pitch Report Cricket Tips


India vs Australia Probable Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट बुधवार (1 मार्च) से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा. सीरीज में वापसी के लिहाज से यह मुकाबला कंगारू टीम के लिए अहम है. ऑस्ट्रेलिया को अगर सीरीज बराबर करना है तो उसे शेष दोनों मुकाबले जीतने होंगे. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पहले ही 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुका है. आइए आपको तीसरे टेस्ट मैच में भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और इंदौर के मौसम के बारे में बताते हैं. 

इंदौर की पिच

इंदौर स्थिति होल्कर स्टेडियम की पिच बैटिंग के अनुकूल है. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 297 रन है. वहीं बॉलिंग की बात की जाए तो स्पिनर्स का बोलबाला रहा है. इंदौर में खेले गए अब तक 2 टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. तीसरे टेस्ट मैच में यहां पर क्रिकेट फैंस को बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी. 

इंदौर का मौसम

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को इंदौर का तापमान दिन में 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. रात के समय इसमें गिरावट दर्ज होगी और पारा लुढ़क कर 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा. दिन और रात में आसमान साफ रहेगा. दिन और रात में बारिश होने का कोई चांस नहीं है. इसलिए मैच बारिश से प्रभावित नहीं होगा. दिन में 10 किमी प्रति घंटा और रात में 6 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. दिन में आर्द्रता 29 फीसदी जबकि रात में 42 प्रतिशत रहने का अनुमान है. 

भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, टिम हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पीटर हैंड्सकॉम्ब, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, लांस मौरिस, टॉड मर्फी.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS 3rd Test Live Streaming: आज से खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट, जानें कब-कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव मैच

 



Source link