IND vs AUS, Team India Record in Ahmedabad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों सीरीज (Border Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले दो मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर दोनों मुकाबले अपने नाम किए थे. वहीं कंगारू टीम ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में मजबूती से वापसी की और तीसरा मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. अब यह टेस्ट सीरीज 2-1 पर आ गई है. ऐसे में अहमदाबाद में होने वाला आखिरी टेस्ट काफी निर्णायक हो गया. ऐसे में आज हम आपको इस मुकाबले से पहले बताएंगे की टीम इंडिया का रिकॉर्ड अहमदाबाद में कैसा रहा है.
अहमदाबाद में टीम इंडिया का कैसा रहा है रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने अहमदाबाद में अबतक 14 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इन 14 मुकाबले में टीम इंडिया को 6 मैचों में जीत मिली है. वहीं 6 मुकाबले यहां ड्रा रहे हैं. भारतीय टीम को यहां 2 मैचों में हार का बी सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम आखिरी बार इस मैदान पर 2021 मार्च में उतरी थी. उस समय टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 1 पारी और 25 रन से मात दी थी. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का सामना अबतक कभी भी अहमदाबाद में टेस्ट के लिए नहीं हुआ है. ऐसे में 9 मार्च से शुरू होने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया का यह मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है.
क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, श्रीकर भारत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मो शमी
ऑस्ट्रेलिया: ख्वाजा/रेनशॉ, हेड, लैबसचेन, स्टीव स्मिथ, हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, कुहुनेमैन, लियोन, स्टार्क, मर्फी
यह भी पढ़ें: