IND Vs AUS Test Australian Spinner Todd Murphy Have Out Virat Kohli 3 Times Out Of Four Innings In Border-Gavaskar Trophy


IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया अपनी पहली इनिंग में काफी कमज़ोर दिखाई दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम 109 रनों पर ही सिमट गई. इसमें विराट कोहली ने सर्वाधिक 22 रन बनाए. कोहली को इस सीरीज़ में एक बार फिर टॉड मर्फी ने अपना शिकार बनाया. मर्फी इस सीरीज़ में अब तक कोहली को कुल 3 बार आउट कर चुके हैं. 

डेब्यू मैच में ही चटाकाय था किंग कोहली का विकेट

मर्फी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू इसी सीरीज़ में नागुपर में खेले गए पहले टेस्ट मैच से किया था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही किंग कोहली का विकेट चटकाया था. मर्फी अब तक तीन मैचों की चार पारियों में 3 बार किंग कोहली को अपना शिकार बना चुके हैं. वहीं, एक बार मैथ्यू कुहनेमैन ने कोहली को पवेलियन की राह दिखाई है. इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में मर्फी ने विराट कोहली को एल्बीडब्लयू किया था. 

कोहली के लिए मुसीबत बन रहे हैं मर्फी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टॉड मर्फी विराट के लिए मुसीबत बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. विराट कोहली लंबे वक़्त से टेस्ट में स्ट्रगल कर रहे हैं और मर्फी ने इस सीरीज़ में उनके संघर्ष में इज़ाफा कर दिया है. विराट कोहली ने अब तक इस सीरीज़ के 3 मैचों की कुल 4 पारियों में महज़ 24.50 की औसत से 98 रन बनाए हैं. इसमें उनका 44 रन उनका हाई स्कोर रहा है. 

तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया पर भारी पड़ी पिच

इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन पिच में काफी टर्न देखने को मिला. पिच का यह टर्न मेज़बान टीम इंडिया के लिए ही भारी पड़ गया. पहली पारी में भारतीय टीम 109 रनों पर आलआउट हो गई. इसके जवाब में पहले दिन खत्म होने तक मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं और 47 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 

 

ये भी पढे़ं…

Pakistan Women Team: बिस्माह मारूफ ने छोड़ी पाकिस्तान टीम की कप्तानी, जानिए क्या रही वजह



Source link