IND W Vs ENG W Indian Lost By 11 Runs Know What Indian Captain Harmanpreet Kaur Said Statement


IND W vs ENG W, Harmanpreet Kaur Statement: महिला टी20 वर्ल्ड 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में इंग्लैंड ने 11 रनों से जीत दर्ज कर ली. विश्व कप में यह भारतीय टीम का तीसरा मैच था. टीम ने इससे पहले पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में जीत अपने नाम की थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी. महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छठा मैच गंवाया. इस मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं. 

मैच के बाद क्या बोलीं हरमनप्रीत कौर?

मैच के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बात करते हुए कहा, “हमने बहुच अच्छी शुरुआत की थी लेकिन बीच के ओवरों में हमने प्लान के मुताबिक गेंदबाज़ी नहीं की और बहुत ज़्यादा रन दे दिए. यहीं पर हमने अपना मूमेंटम खो दिया. हम बल्लेबाज़ी में अच्छा कर रहे थे लेकिन हम वो रन रेट हासिल नहीं कर पा रहे थे जो हमें चाहिए था और इसी वजह से हमने विकेट खो दिए.”

उन्होंने आगे कहा, “जब भी रेणुका गेंदबाज़ी करा रही होती है तो हम विकेट लेने की ओर देखते हैं और वो ऐसी गेंदबाज़ है जो अपने स्पेल का आनंद लेती है. उसे इतना शानदार प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा लगता है. हम डीएलएस के बारे में बात कर रहे थे लेकिन लय के साथ जाना चाहते थे और हम 10-12 रन पीछे थे. हमने कुछ हिस्सों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कुछ विभागों पर हमें काम करने की जरूरत है.”

रेणुका सिंह ने चकाए पांच विकेट

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. गेंदबाज़ी में टीम इंडिया शुरुआत में अच्छी लय में दिखाई दी, लेकिन धीरे-धीरे ज़्यादा ही रन लुटा दिए. इसी बीच, टीम की स्टार तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ने 5 विकेट चटकाए. रेणुका ने 4 ओवर में महज़ 15 रन देकर यह कारनामा अंजाम दिया.

 

ये भी पढ़ें…

IND W Vs ENG W: ऋचा की तूफानी पारी नहीं दिला पाई भारत को जीत, इंग्लैंड ने 11 रन से हराया



Source link