India And Ireland Are Set To Play ODI Series Before World Cup 2023 Here Know The Details IND Vs IRE


IND vs IRE ODI Series 2023: भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और आयरलैंड के बीच यह वनडे सीरीज 18 अगस्त से 23 अगसत के बीच खेली जाएगी. बहरहाल, यह लगातार दूसरा साल होगा जब भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इससे पहले साल 2022 में भारत और आयरलैंड के बीच 2 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में मेजबान आयरलैंड ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि, आयरलैंड टीम मैच जीतने में नाकाम रही थी, लेकिन अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया था.

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी आयरलैंड की टीम

वहीं, भारत के खिलाफ सीरीज से पहले आयरलैंड टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगा. यानि, दोनों टीमों के बीच सीरीज वर्ल्ड कप क्वॉलीफिकेशन के लिहाज से बेहद अहम होगा. दरअसल, इस साल अक्टूबर महीने में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन भारतीय सरजमीं पर किया जाएगा. बहरहाल, वर्ल्ड कप क्वॉलीफिकेशन के मद्देनजर आयरलैंड-बांग्लादेश सीरीज बेहद अहम होने वाली है.

वर्ल्ड कप के लिए कैसे क्वॉलीफाई कर सकती है आयरलैंड टीम?

वर्ल्ड सुपर लीग की बात करें तो बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है, लेकिन आयरलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतकर क्वॉलीफाई करना चाहेगी. हालांकि, आयरलैंड के लिए वर्ल्ड कप क्वॉलीफाई करना आसान नहीं होगा. दरअसल, आयरलैंड की टीम अगर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम करती है तो वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई कर सकती है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि भारत-आयरलैंड सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे. इससे पहले जब दोनों टीमों के बीच 2 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी, उस भारतीय टीम के कप्तान भी हार्दिक पांड्या ही थे.

ये भी पढ़ें-

Sachin Tendulkar: ‘क्या विराट ने अकरम, मैक्ग्रा और वॉर्न का सामना किया है?’ पाक दिग्गज ने कुछ इस तरह सचिन को बताया कोहली से बेस्ट



Source link