India vs Australia 2nd test, Day 2 Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया बिना किसी नुकसान के 21 रन बना चुकी है. इस तरह भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल नाबाद लौटे. आज दूसरे दिन भी इन दोनों बल्लेबाजों से टीम इंडिया को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. वहीं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 78.4 ओवर में 263 रनों पर सिमट गई.
शमी, अश्विन और जडेजा ने किया कमाल
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. इस तेज गेंदबाज ने 14.4 ओवर में 60 रन देकर 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किया. हालांकि, अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को कोई कामयाबी नहीं मिली. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. भारतीय प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को जगह मिली है.
रोहित और राहुल से बड़ी पारी की है उम्मीद
भारतीय टीम को इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद है. यह दोनों ओपनर अभी भारत के लिए क्रीज पर भी मौजूद हैं. इस मुकाबले में अभी भारत के कप्तान रोहित शर्मा 34 बॉल में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. तो वहीं केएल राहुल 20 गेंद पर 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को इस मुकाबले में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए इन दोनों बैट्समैन से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
यह भी पढ़ें: