India Vs Pakistan World Cup 2023 Match Likly To Play Delhi Or Chennai Know Full Details


ICC World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ साल से राजनीतिक संबंधों में तल्खी के चलते दिवपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है. ये दोनों देश सिर्फ एशिया कप और आईसीसी स्तर के टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. इन दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच तनातनी का माहौल है. दरअसल भारत ने पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में खेलने से इंकार कर दिया था. साल 2023 में खेले जाने वाले एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान है. वहीं पाकिस्तान ने भी 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने भारत में खेलने से इंकार कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान बीसीसीआई के आगे झुक गया है. अब संभव है कि पाकिस्तान टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच के अलावा शेष मुकाबले भी भारत में ही खेलेगा. 

दिल्ली-चेन्नई में हो सकता मैच 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच भारत में खेल सकती है. हालांकि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले न्यूट्रल ग्राउंड बांग्लादेश में खेलना चाहता था. आईसीसी के जनरल मैनेजर वसीम खान ने भी कहा था कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप के मुकाबले न्यूट्रल ग्राउंड पर खेल सकती है जैसे भारत एशिया कप में खेल रहा है. हाल ही में संपन्न हुई बोर्ड की मीटिंग में बांग्लादेश का जिक्र नहीं किया गया. सभी मैच भारत में ही खेलने पर जोर दिया गया. ऐसे में पाकिस्तान अब अपने मुकाबले भारत में ही खेल सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व कप में खेला जाने वाला भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज मुकाबला चेन्नई के चेपॉक या दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो सकता है.

शेड्यूल का इंतजार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अभी तक साल 2023 में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी नहीं किया है. आईसीसी के शेड्यूल जारी करने के बाद साफ हो जाएगा कि पाकिस्तान की टीम भारत में खेलेगी या नहीं. वैसे बीसीसीआई की मानें तो पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले भारत में ही खेलेगा. बीसीसीआई ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए 12 स्टेडियम चुने हैं. जिनमें दिल्ली और चेन्नई का स्टेडियम भी शामिल है. इन सभी स्टेडियम में 4-4 मैच खेले जाएंगे. वहीं फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. 

यह भी पढ़ें:

IPL 2023 से पहले फाफ डू प्लेसिस की RCB को बड़ा झटका, शुरुआती मुकाबलों से बाहर हुए ये दो धुरंधर



Source link