Indian Batters In Trouble Against Matthew Kuhnemann And Nathan Lyon On Spin Friendly Pitch IND Vs AUS 3rd Test


IND vs AUS 3rd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपने ही जाल में फंस गई. नागपुर और दिल्ली की तरह भारतीय टीम प्रबंधन ने इंदौर में भी स्पिन ट्रैक बनवाया लेकिन यहां ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स कुछ इस कदर हावी हुए कि 50 रन के पूरे होने के पहले ही आधी टीम इंडिया पवेलियन लौट गई.

इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शुरुआत में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को गेंद थमाई. यहां तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने लगे. इसके बाद जैसे ही कप्तान स्मिथ ने अपने स्पिनर्स को बॉल थमाई तो भारतीय टीम घुटनों के बल बैठ गई.

बिना कोई विकेट खोए 27 रन बनाने के बाद भारतीय टीम ने 18 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए. यह पांचों विकेट ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स को मिले. मैथ्यू कुह्नेमन और नाथन लायन ने आधी टीम इंडियो को 45 रन के कुल योग पर ही पवेलियन भेज दिया.

कुह्नेमन और लायन की लाजवाब गेंदबाजी
दिल्ली टेस्ट से लाल गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट में टेस्ट डेब्यू करने वाले मैथ्यू कुह्नेमन ने अपने दूसरे ही टेस्ट में कहर बरपा दिया. डेब्यू टेस्ट में कुह्नेमन को केवल दो विकेट मिले थे. लेकिन अपने दूसरे टेस्ट में कुह्नेमन ने शुरुआती चार ओवर में ही टीम इंडिया को 3 झटके दिए. कुह्नेमन ने सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा (12) को विकेट के पीछे कैच कराया और फिर अपने अगले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (21) को भी पवेलियन भेज दिया.

कुह्नेमन के बाद नाथन लायन बरसे और चेतेश्वर पुजारा (1) और रवींद्र जडेजा (4) को जरा भी टिकने का मौका नहीं दिया. मैच के 12वें ओवर में ही कुह्नेमन ने श्रेयस अय्यर (0) को बोल्ड कर भारतीय टीम को पांचवा झटका दे दिया. इस तरह इस स्पिन जोड़ी ने 45 रन के कुल योग पर ही टीम इंडिया के 5 विकेट झटक लिए.

यह भी पढ़ें…

PSL: पीएसएल ने बदल दी इन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की किस्मत, क्रिकेट जगत को मिले 5 बड़े सितारे



Source link