Ipl 2023 12 Players Will Play Instead Of 11 Know All 5 New Rules Like Impact Player And Others


IPL 2023 New Rule: बहुप्रतीक्षित आईपीएल 2023 का इंतजार खत्म हो रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का पहला मुकाबला आज (31 मार्च) खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में होगा. सीजन के ओपनर मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है. वैसे भी आईपीएल 2023 अपने आप में खास होने वाला है, क्योंकि इस बार कई नए नियम लागू किए गए हैं. इन नियमों को शामिल करने के बाद यह सीजन और रोमांचक होगा. आइए आपको आईपीएल के उन पांच नियमों बारे में बताते हैं जिन्हें 16वें सीजन में लागू किया गया है. 

1- इंपैक्ट प्लेयर नियम

आईपीएल 2023 में सबसे महत्वपूर्ण इंपैक्ट प्लेयर नियम है. इसे लेकर सभी जगह चर्चा है. मैच के दौरान प्रत्येक टीम एक खिलाड़ी बदल सकती हैं. अगर मान लीजिए किसी टीम ने चार विदेश खिलाड़ी शामिल किए है तो वह इंपैक्ट प्लेयर के रुप में विदेशी खिलाड़ी का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी. ऐसी स्थिति में उन्हें एक विदेशी खिलाड़ी को मैदान से बाहर भेजना होगा. नियमों के मुताबिक इंपैक्ट प्लेयर को 14वें ओवर से पहले लिया जा सकेगा. जो खिलाड़ी इंपैक्ट प्लेयर के आने के बाद मैदान से बाहर जाएगा वह दोबारा मैच में नहीं आएगा. टॉस के दौरान कप्तान को चार इंपैक्ट प्लेयर के नाम बताने होंगे. 

2- टॉस के बाद बतानी होगी प्लेइंग 11

अभी तक यह नियम था कि कप्तानों को टॉस से पहले प्लेइंग इलेवन बताना होता था. लेकिन अब कप्तान टॉस के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान करेंगे. टॉस के दौरान कप्तान दो अलग-अलग टीम शीट के साथ आएंगे. टॉस के रिजल्ट के आधार पर वह अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान करेंगे. 

3- वाइड-नो बॉल के लिए होगा DRS

हाल में संपन्न हुए विमेंस प्रीमियर लीग में वाइड और नो बॉल के लिए टीमें डीआरएस का इस्तेमाल कर रही थीं. अब आईपीएल में भी यह नियम लागू होगा. अंपायर के फैसले से सहमत नहीं होने पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी टीम वाइड या नो बॉल के लिए डीआरएस ले सकती है. 

4- अनफेयर मूवमेंट करने पर होगी डेड बॉल

आईपीएल 2023 में मैच के दौरान विकेटकीपर समेत टीम का कोई खिलाड़ी अगर गेंद डालने से पहले अनफेयर मूवमेंट कर रहा है तो गेंद को डेड बॉल घोषित किया जाएगा. ऐसी स्थिति में बैटिंग कर रही टीम को पेनल्ट के रूप में 5 रन भी दिए जाएंगे. 

5- स्लो ओवर रेट की मैच में मिलेगी सजा

आईपीएल में अक्सर स्लोओवर रेट की चर्चा की जाती है. लेकिन अगर इस बार कोई टीम ऐसा करती है तो उसे मैच के दौरान ही सजा मिलेगी. अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच की तरह कटऑफ टाइम के बाद जितने ओवर डाले जाएंगे उस दौरान बाउंड्री पर सिर्फ चार खिलाड़ी मौजूद रहेंगे. वैसे पावरप्ले के बाद बाउंड्री लाइन पर कप्तान 5 खिलाड़ी रख सकता है. 

यह भी पढ़ें:

IPL 2023: फैंस के लिए बुरी खबर! पहले मैच से बाहर रहेंगे एमएस धोनी? सामने आई बेहद अहम जानकारी



Source link