IPL 2023 1st Match CSK Vs GT MS Dhoni Chennai Super Kings Predicted Playing XI Vs Gujarat Titans


IPL 2023 Match 1, Chennai Super Kings Playing XI: आईपीएल के 16वें सीज़न का आगाज़ 31 मार्च, शुक्रवार से होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. आईपीएल का पिछला सीज़न यानी आईपीएल-15 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी खराब रहा था. 10 टीमों वाले पॉइंट्स टेबल में सीएसके 9वें नंबर पर मौजूद थी. ऐसे में चेन्नई टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीत अच्छी शुरुआत करना चाहेगी. गुजरात के खिलाफ मैच पहले मैच के लिए सीएसके को मज़बूत प्लेइंग इलवन की ज़रूरत होगी. 

महेंद्र सिंह धोनी ऐसा बिठा सकते हैं टीम का कॉम्बिनेशन

गुजरात के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन की शुरुआत टीम के स्टार बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं. टीम के लिए डेवोन कॉनवे के साथ रुतुराज गायकवाड़ ओपनिंग पर आ सकते हैं. वहीं अंबाती रायडू नंबर तीन की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं. 

टीम के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली इस क्रम की शुरुआत कर सकते हैं. मोईन अली नंबर चार और बेन स्टोक्स का पांचवें स्थान पर खेलना लगभग तय है. दिसंबर 2022 में हुए मिनी ऑक्शन में सीएसके ने बने स्टोक्स को 16.25 करोड़ की भारी कीमत देकर टीम का हिस्सा बनाया था. 

इसके बाद, ऑलराउंडर शिवम दुबे नंबर छह की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं और खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के लिए बतौर फिनिशर नंबर सात पर दिख सकते हैं. इस बार फैंस धोनी से कुछ अच्छी फिनिशिंग पारियों की उम्मीद कर रहे हैं. 

ऐसा दिख सकता है बॉलिंग डिपार्टमेंट

गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट की शुरुआत ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ होगी. जडेजा आठ नंबर पर टीम में खेल सकते हैं. ज़रूरत पड़ने पर जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी के स्थान में बदलाव हो सकता है. धोनी नंबर आठ और जडेजा सात पर भी खेल सकते हैं. वहीं टीम के फास्ट बॉलर्स की बात करें तो इस डिपार्टमेंट में मुकेश चौधरी, ड्वेन प्रीटोरियस और अनुभवी दीपक चाहर शामिल हो सकते हैं. बता दें कि श्रीलंकाई खिलाड़ी 8 अप्रैल के बाद अपनी-अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ेंगे. ऐसे में महीश तीक्षणा की जगह ड्वेन प्रीटोरियस को मौका मिलने की प्रबल संभावना है. 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोईन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी और ड्वेन प्रीटोरियस.

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2023 Match 1: चेन्नई के खिलाफ मैच में ऐसी हो सकती है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन, डेविड मिलर नहीं होंगे उपलब्ध



Source link