IPL 2023 Chennai Super Kings Vs Lucknow Super Giants Match Today Know The Live Streaming Details Here


CSK vs LSG Live Streaming Details: IPL 2023 के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदांबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान भारत के दिग्गज और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में होगी. तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स दोनों ने इस लीग में एक-एक मुकाबला खेल लिया है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मुकाबल में ही गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में चेन्नई की टीम लखनऊ के खिलाफ पहले जीत के इरादे से उतरेगी. वहीं दूसरी ओर लखनऊ की टीम ने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह से रौंदा था. ऐसे में टीम के हौसले बुलंद है और लखनऊ चेन्नई को हराकर अपने जीत के सिलसिले को बनाए रखने उतरेगी.

कब और कहां देखें मुकाबला?
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच यह मैच आज (3 अप्रैल) शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. वहीं, इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां भी अलग-अलग भाषाओं में मैच का मज़ा लेने का विकल्प है.

क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे/प्रशांत सोलंकी, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, राजवर्धन हैंगरगेकर

लखनऊ सुपर जाएंट्स संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल, काइल मेयर, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी/के गौतम, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान 



Source link