IPL 2023 CSK Devon Conway Ruturaj Gaikwad 100 Run Opening Partnership In 48 Balls Against LSG


Ruturaj Gaikwad And Devon Conway: आईपीएल के 16वें सीजन के 6वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओपनिंग जोड़ी का कमाल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ देखने को मिला. ऋतुराज गायकवाड़ और डीवोन कानवे की जोड़ी ने टीम को इस मैच में शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 110 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. इसी के साथ यह जोड़ी चेन्नई के लिए आईपीएल में सर्वाधिक बार शतकीय साझेदारी करने वाली ओपनिंग जोड़ी भी बन गई है.

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद चेन्नई की तरफ से ओपनिंग में उतरी गायकवाड़ और कानवे की जोड़ी ने पहले 6 ओवरों में ही टीम का स्कोर 79 रन पहुंचा दिया. दोनों ने काफी तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. गायकवाड़ इस मैच में 31 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलकर आउट हुए तो कानवे 29 गेंदों में 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डीवोन कानवे के बीच में 9 पारियों में यह तीसरी ओपनिंग शतकीय साझेदारी थी. इस सीजन में अभी तक ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने दोनों ही मुकाबलों में अर्धशतकीय पारी खेली है.

गायकवाड़ ने सीजन के पहले मुकाबले में भी शानदार बल्लेबाजी

नए सीजन की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार तरीके से की थी जिसमें उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन 92 रनों की पारी खेली थी. हालांकि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को जीत हासिल नहीं हो सकी थी और उन्हें 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन गायकवाड़ की पारी ने सभी को काफी प्रभावित जरूर किया था.

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ खेली तूफानी पारी, फैंस बोले- उन्हें टीम से बाहर कैसे रख सकते हैं





Source link