IPL 2023 CSK Given Target Of 218 Runs Against LSG In Match 6 At MA Chidambaram Stadium


CSK vs LSG: आईपीएल 2023 सीजन के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों का दम अपने होम ग्राउंड पर देखने को मिला. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. इस मैच में चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉन्वे की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट शतकीय साझेदारी की.

गायकवाड़ और कानवे की जोड़ी ने रखी बड़े स्कोर की नींव

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद चेन्नई की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉन्वे की जोड़ी ने पहले 6 ओवरों में ही टीम के स्कोर को 79 रनों पर पहुंचा दिया. इसके बाद दोनों ने तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और पहले विकेट के लिए शानदार 110 रनों की साझेदारी की.

ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच में 31 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों के दम पर 57 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. वहीं चेन्नई की टीम को दूसरा झटका 118 के स्कोर पर ड्वेन कॉन्वे के रूप में लगा जो 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद शिवम दुबे और मोईन अली के बीच में तीसरे विकेट के लिए 21 गेंदों में 32 रनों की साझेदारी देखने को मिली.

अंतिम ओवरों में अंबाती रायडू ने बनाए तेजी के साथ रन

चेन्नई की टीम को 150 के स्कोर पर तीसरा झटका शिवम दुबे के रूप में लगा जो 27 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे वहीं मोईन अली के रूप में टीम ने चौथा विकेट 166 के स्कोर पर गंवा दिया जो 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद अंबाती रायडू ने एक छोर से टीम के स्कोर को तेजी के साथ आगे बढ़ाने का जिम्मा संभाला जिसमें उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 6वें विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी की.

अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 3 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 12 रनों की पारी खेली वहीं अंबाती रायडू ने 27 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. वहीं लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और मार्क वुड ने 3-3 विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ खेली तूफानी पारी, फैंस बोले- उन्हें टीम से बाहर कैसे रख सकते हैं



Source link