IPL 2023 Delhi Capitals Player Rilee Rossouw Reached India With His Family


Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेलने मैदान पर उतरेगी. 31 मार्च से शुरू हो आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलना है. इसी बीच दक्षिण अफ्रीकी टीम के विस्फोटक खिलाड़ी रिली रोसू भी अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़ गए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद रिली रोसू ने उड़ान भरी और वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ 30 मार्च को भारत पहुंच गए. रोसू ने साल 2015 में आखिरी बार आईपीएल में हिस्सा लिया था और उन्होंने अभी तक सिर्फ 5 मुकाबले ही खेले हैं, जिसमें रोसू ने 11 के करीब औसत के साथ सिर्फ 53 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं.

रिली रोसू का हालिया फॉर्म टी20 फॉर्मेट में काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें वह अपनी टीम के लिए नंबर-3 पर एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए रोसू शुरुआती 6 ओवरों में तेजी के साथ रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर अपनी भूमिका को निभा सकते हैं.

डेविड वॉर्नर को बतौर कप्तान और बल्लेबाज खुद को करना होगा साबित

इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बतौर कप्तान और एक बल्लेबाज के तौर पर खुद को साबित करने की दोहरी जिम्मेदारी रहने वाली है. वॉर्नर के लिए बल्ले से पिछले कुछ महीने खास नहीं बीते हैं, जिसमें भारत दौरे पर उन्हें अपने प्रदर्शन के लिए आलोचना का भी सामना करना पड़ा था. हालांकि टी20 फॉर्मेट में डेविड वॉर्नर की गिनती मैच विनर खिलाड़ी के तौर पर की जाती है और वह अपने दम पर ही पूरे मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं.

 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: क्या है ‘इंपैक्ट प्लेयर’ नियम? आईपीएल में टीमें कैसे करेंगी इसका इस्तेमाल, जानिए यहां





Source link