IPL 2023 Gujarat Titans Home Ground Filled With CSK Captain MS Dhoni Supporters During CSK Vs GT Match


MD Dhoni Effect: IPL 2023 का ओपनिंग मुकाबला शुक्रवार रात को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ, जो कि गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है. हालांकि अपने इस होम ग्राउंड पर गुजरात की टीम को फैंस से ज्यादा मदद नहीं मिली, ऐसा इसलिए क्योंकि सामने वाली टीम में एमएस धोनी थे.

एक लाख दर्शक क्षमता वाला नरेंद्र मोदी स्टेडियम बीती रात पीले रंग से सरोबार था. ज्यादातर क्रिकेट फैंस यहां अपनी होम टीम गुजरात को सपोर्ट करने की बजाय चेन्नई के कप्तान धोनी की 7 नंबर जर्सी पहने हुए नजर आ रहे थे. स्टेडियम में जो पोस्टर लहरा रहे थे, उनमें भी सिर्फ धोनी ही दिखाई दे रहे थे. स्टेडियम का नजारा देखकर ऐसा लग रहा था कि यह गुजरात टाइटंस का नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड हो.

बरकरार है धोनी का क्रेज़
एमएस धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हों लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग का कोई तोड़ नहीं हैं. उन्हें खेलते हुए देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी पागल रहते हैं. यहां तक कि पिछले हफ्तों में चेन्नई सुपर किंग्स के अभ्यास सत्र में धोनी को प्रैक्टिस करते देखने के लिए हजारों की तादाद में दर्शक दिखाई दे रहे थे.

धोनी का आखिरी आईपीएल
धोनी 41 साल के हो चुके हैं और यह लगभग तय है कि यह उनका आखिरी आईपीएल है. ऐसे में संभव है कि इस सीजन के जितने भी मुकाबले हों, वहां पीला रंग ही छाया रहे क्योंकि देश के हर कोने में धोनी को आखिरी बार मैदान पर देखने के लिए फैंस इसी तरह जुटते रहेंगे. 

धोनी ने जड़ा जोरदार छक्का
एमएस धोनी इस मुकाबले में आठवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. जब वह मैदान पर आए तो पूरे स्टेडियम में धोनी-धोनी की आवाज गुंजने लगी. धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से भी फैंस को खुश कर दिया. वह 7 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने एक जोरदार छक्का भी जड़ा.

यह भी पढ़ें…

KKR vs PBKS: ऐसी हो सकती है कोलकाता और पंजाब की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन





Source link