IPL 2023 MS Dhoni Completed 5000 Runs In IPL With Back To Back Sixes


MS Dhoni Record: चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 5000 रन पूरे कर लिए. आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में इस मुकाम को हासिल किया. धोनी पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे जिसमें उन्होंने पहली 2 गेंदों में लगातार 2 छक्के लगाने के साथ 5000 रनों के आंकड़े को पार कर लिया.

इसी के साथ महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल इतिहास में यह मुकाम हासिल करने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं, जिसके लिए उन्हें 208 पारियां लगीं. इससे पहले आईपीएल में विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डी विलियर्स यह आंकड़ा पार कर चुके हैं.

करीब 4 साल के बाद चेन्नई के चेपॉक मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे धोनी ने अपनी पारी की शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए मार्क वुड की गेंद पर वाइड थर्ड मैन की तरफ खेलते हुए छक्का लगा दिया. इसके ठीक बाद धोनी ने अगली ही गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग की तरफ खेलते हुए गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने के साथ अपने 5000 रन पूरे किए.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भी बनाया नायाब रिकॉर्ड

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली जिसमें टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 110 रनों की तेज साझेदारी करने के साथ टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव को रख दिया था. चेन्नई की टीम इस मुकाबले में 20 ओवरों के खत्म होने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. इसी के साथ आईपीएल इतिहास में चेन्नई सर्वाधिक बार 200 रनों का आंकड़ा पार करने वाली टीम भी बन गई है, जिसमें वह यह कारनामा अब तक 24 बार कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें…

पाकिस्तान के बॉलर उसामा मीर पर चढ़ा बैटिंग का खुमार, एक ओवर में जड़ दिए 34 रन, देखें Video





Source link