IPL 2023 Mumbai Indians Team Preview Playing 11 Against Royal Challengers Bangalore Rohit Sharma


Mumbai Indians Playing 11 IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस नए अवतार में नजर आ सकती है. टीम पिछले सीजन की पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही थी और उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. लेकिन इस बार मुंबई कमाल दिखा सकती है. हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी खलेगी. बुमराह चोट की वजह से बाहर हैं. अगर टीम की पहले मैच की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो यह काफी संतुलित होगी. इसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा.

मुंबई का आईपीएल 2022 में बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा था. टीम ने कुल 14 मैच खेलते हुए सिर्फ 4 में जीत हासिल की थी. उसे 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम का टूर्नामेंट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. लेकिन पिछला सीजन काफी बेकार रहा. हालांकि इस बार मुंबई बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी. टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे. इसका उन्हें नुकसान भी हो सकता है. मुंबई के लिए इस सीजन में अगर ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का नाम टॉप पर होगा. इनके साथ-साथ कैमरून ग्रीन और तिलक वर्मा भी अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. 

मुंबई के सभी खिलाड़ी पूरे सीजन के दौरान उपलब्ध रहेंगे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स और डेवाल्ड ब्रेविस शुरुआत कुछ मैच छोड़ सकते हैं. दरअसल दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है. लिहाजा ये दोनों शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं. मुंबई का इस बार पहला मैच बैंगलोर से है. यह मुकाबला 2 अप्रैल को आयोजित होगा. मुंबई की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो यह काफी संतुलित होगी. इसमें इशान किशन, कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव की जगह लगभग तय है. रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा और टिम डेविड भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. 

मुंबई इंडियंस की प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन – रोहित शर्मा (कप्‍तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, कुमार कार्तिकेय, जोफ़्रा आर्चर, जेसन बेहरनडॉर्फ़.

यह भी पढ़ें : PAK vs AFG: शर्मनाक हार के बाद भी पाकिस्तान के इस गेंदबाज़ ने किया कमाल, करियर की पहली गेंद पर लिया विकेट



Source link