Social Media Reactions On Nitish Rana: आईपीएल 2023 में नीतीश राणा शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होंगे. दरअसल, आईपीएल 2023 में श्रेयस अय्यर नहीं खेलेंगे. श्रेयस अय्यर चोट के जूझ रहे हैं, इस वजह से वह पूरे सीजन नहीं खेल पाएंगे. जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा को टीम का नया कप्तान बनाया है. नीतीश राणा आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े थे. जबकि उससे पहले नीतीश राणा रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने क्या कहा?
बहरहाल, नीतीश राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान बनाने पर सोशल मीडिया फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई फैंस का मानना है कि नितीश राणा बेहतर विकल्प हैं. हालांकि, इसके अलावा सोशल मीडिया कई फैंस का कहना है कि शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को श्रेयस अय्यर की कमी खलेगी.
Another left hander Captain from Delhi #KKR #Nitishrana #gautamgambhir pic.twitter.com/UTx1bcHNQW
— Gambhir 𓃵 (@Karn975) March 27, 2023
🚨 | Everyone laughed when @harbhajan_singh predicted Nitish Rana could be the captain of #KKR in future. Today he is proven right! pic.twitter.com/tWJAQGFsNI
— KKR Karavan (@KkrKaravan) March 27, 2023
📰| Nitish Rana becomes the fifth Indian and overall eighth player to lead Kolkata Knight Riders.
Happy? pic.twitter.com/dU99iIoe9k
— KnightRidersXtra (@KRxtra) March 27, 2023
🚨🚨| What a moment for Nitish Rana, leading a franchise as big and popular as #KKR having the legacy of Ganguly, Bazz, Gambhir, DK and Morgan. Great day for him.!!! pic.twitter.com/iD2na3y3EG
— KKR Karavan (@KkrKaravan) March 27, 2023
केकेआर को ट्रॉफी जिता पाएंगे नितीश राणा?
बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल चैंपियन 2 बार बन चुकी है. इस टीम ने साल 2012 में पहली बार खिताब जीता था. जबकि दूसरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स साल 2014 में चैंपियन बनी थी. इसके बाद से कोलकाता नाइट राइडर्स कभी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस को उम्मीद है कि नीतीश राणा की कप्तानी में टीम तीसरी बार चैंपियन बन सकती है. बताते चलें कि आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. इस सीजन के पहले मैच में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम होगी.
ये भी पढ़ें-