IPL 2023 Sikandar Raza Becomes 3rd Zimbabwe Player To Play In IPL


Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से मोहाली के मैदान पर हुआ. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम से जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सिकंदर रजा को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला. इसी के साथ सिकंदर रजा आईपीएल में खेलने वाले जिम्बाब्वे के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

36 साल के सिकंदर रजा का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था, उसके बाद क्रिकेट में करियर बनाने के लिए उन्होंने जिम्बाब्वे जाकर बसने का फैसला किया था. सिकंदर ने अपने पहले आईपीएल मुकाबले में बल्ले से 16 रन बनाने में कामयाब हुए जिसमें वह सुनील नारायण की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे.


सिकंदर ने गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभाते हुए पंजाब किंग्स के लिए अहम समय पर 3 ओवरों में 25 रन देने के साथ केकेआर टीम के कप्तान नितीश राणा को अपना शिकार भी बनाया. इस मुकाबले में बारिश की वजह से परिणाम डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार दिया गया जिसमें पंजाब किंग्स की टीम को 7 रनों से विजेता घोषित किया गया.

सिकंदर रजा से पहले जिम्बाब्वे के यह खिलाड़ी बन चुके हैं हिस्सा

आईपीएल में सिकंदर रजा से पहले जिम्बाब्वे की तरफ से तातेंदा तायबू ने साल 2008 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेला था और उसके बाद साल 2011 के सीजन में रेमंड प्राइस को मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का मौका मिला था. इस सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने सिकंदर रजा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 50 लाख रुपए खर्च किए थे.

 

यह भी पढ़ें…

Video: विराट कोहली को आउट करना चाहते हैं आंद्रे रसेल, मैच से पहले KKR के धांसू खिलाड़ी का बयान





Source link