Irfan Pathan Wife Safa Baig Appears Without Naqab Sania Mirza Retirement Party Video Irfan Pathan Wife Safa Baig Photos


Irfan Pathan’s Wife Without Naqab Video: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान की पत्नी सफा बेग अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. खूबसूरती के अलावा, सफा का पर्दा करना भी सुर्खियों में रहता है. इस बात को लेकर इरफान पठान पहले ही कहे चुके हैं कि वह उनकी खुद की पर्सनल च्वाइस है. सफा को कहीं भी स्पॉट किया जाता है तो वह पर्दे या नकाब में ही दिखाई देती हैं. लेकिन अब, उनकी एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसमें वह बिना नकाब के दिखीं.

तेज़ी से वायरल हो रही है वीडियो

सफा की यह वीडियो तेज़ से वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सफा बिना नकाब और हिजाब के दिख रही हैं. उन्हें अक्सर हिजाब (चेहरा न ढका हुआ) में देखा गया है. इस वीडियो इरफान पठान भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान इरफान पठान अपने बेटे को गोद में लिए हुए दिखे. यह वीडियो सानिया मिर्जा की रिटायरमेंट पार्टी से वापस लौटने का है.  इसमें पहले इरफान पठान निकलते हुए दिखाई देते हैं और फिर साफ बेग निकलती हैं.

इससे पहले जहां भी दोनों को स्पॉट किया है, हर जगह सफा का चेहरा ढका हुआ दिखाई दिया, लेकिन ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि जब वो बिना चेहरा ढके हुए दिखाई दीं. 


2016 में की थी शादी 

इरफान और साफी की शादी 3 फरवरी, 2016 को हुई थी. सफा का जन्म अज़ीज़्याह, जेद्दा, सऊदी अरब में 28 फरवरी, 1994 में हुआ था. सफा ने मॉडल के रूप में काम किया है. सफा को इस काम के लिए उनके पारिवार से काफी सपोर्ट मिला था. 

इरफान पठान के दो बेटे हैं. उनके पहले बेटे इमरान खान पठान का जन्म 20 दिसंबर, 2016 में हुआ था. इसके बाद 2021 में इरफान और सफा एक बार फिर माता पिता बने. उनके दूसरे बेटे का जन्म 28 दिसंबर, 2021 में हुआ था. इरफान ने दूसरे बेटे का नाम सुलेमान खान रखा था. 

ये भी पढ़ें…

BAN vs ENG: तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को 50 रनों से दी मात, शाकिब ने पलटा मैच





Source link