Ishan Kishan: बुधवार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. बहरहाल, अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, चौथे मैच में ईशान किशन अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. अगर ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो केएस भरत को बाहर बैठना पड़ सकता है. दरअसल, केएस भरत ने इस सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने अब तक अपनी बल्लेबाजी से निराश किया है.
इसी सीरीज में केएस भरत ने किया था डेब्यू, लेकिन लगातार हो रहे थे फ्लॉप
केएस भरत ने नागपुर टेस्ट में अपना डेब्यू किया था, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. आंकड़े बताते हैं कि अब तक केएस भरत ने 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में महज 57 रन बनाए हैं. वहीं, इस बल्लेबाज का बेस्ट स्कोर 23 रन रहा है. बहरहाल, अहमदाबाद टेस्ट में ईशान किशन को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ईशान किशन पर दांव खेल सकते हैं. वहीं, केएस भरत को बाहर बैठना पड़ सकता है.
घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा है ईशान किशन का प्रदर्शन
ईशान किशन के लिस्ट-ए करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 90 मैच खेले हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने लिस्ट-ए मैचों में 38.20 के एवरेज से 3056 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने 5 बार शतक का आंकड़ा पार किया है, जबकि 15 अर्धशतक ईशान किशन के नाम दर्ज है. वहीं, लिस्ट-ए मैच में ईशान किशन का बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रन है. इसके अलावा ईशान किशन ने भारत के लिए इंटरनेशनल टी20 और वनडे मैचों में खासा प्रभावित किया है.
शमी को वापसी भी लगभग तय
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंदौर टेस्ट का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अहमदाबाद टेस्ट में इस तेज गेंदबाज की वापसी तकरीबन तय है. अगर मोहम्मद शमी की अहमदाबाद टेस्ट में वापसी होती है तो मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है. बताते चलें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें-