Jaydev Unadkat Will Not Be Part Of Team India In Delhi Test Released For Ranji Trophy Final IND Vs AUS 2nd Test


IND vs AUS 2nd Test Delhi, Jaydev Unadkat: तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के दूसरे टेस्ट से पहले भारत की टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह रणजी ट्रॉफी 2022-23 फाइनल के लिए सौराष्ट्र की टीम से खेलेंगे. 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की मीडिया रिलीज के अनुसार, अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने भारतीय टीम प्रबंधन के परामर्श से जयदेव उनादकट को रिलीज करने का निर्णय लिया. मीडिया रिलीज में कहा गया, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भारतीय टीम प्रबंधन के परामर्श से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दूसरे टेस्ट के लिए जयदेव उनादकट को भारत की टीम से रिलीज करने का फैसला किया है.’

इसमें आगे कहा गया है, जयदेव उनादकट अब सौराष्ट्र की टीम में शामिल होंगे, जिसने बंगाल के खिलाफ 16 फरवरी से ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. बता दें कि 2022-23 रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बंगाल और सौराष्ट्र के बीच 16 फरवरी से खेला जाएगा.

31 साल के इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल भारत के बांग्लादेश दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में चुने गए थे. बीसीसीआई ने टीम में उनादकट के रिप्लेसमेंट के लिए किसी और खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है, जिसमें तेज आक्रमण में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव शामिल हैं.

भारत ने नागपुर में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब चार मैचों की इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें-

WPL Auction: आज महिला आईपीएल के पहले सीजन की नीलामी, 15 देशों की 409 खिलाड़ी ऑक्शन का होंगी हिस्सा; जानें A टू Z डिटेल



Source link