DC-W vs RCB-W: वूमेन्स प्रीमियर लीग में अभी सिर्फ दो दिन और तीन मैच ही हुए हैं, लेकिन कई ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली कैपिटल्स की जेमिमा रॉड्रिग्स का भी है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, दिल्ली और आरसीबी के मैच के दौरान जेमिमा बाउंड्री लाइन पर अचानक खुशी से कुछ डांस मूव्स करके दिखाने लगी, जिसकी वीडियो फैन्स ने शूट करके सोशल मीडिया पर डाल दी, जिसे मैच के बाद खुद जेमिमा ने भी रिट्वीट किया है.
5 मार्च 2023 का पहला डब्लूपीएल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया था. इस मैच को दिल्ली की टीम ने 60 रनों से जीत लिया और जब दिल्ली के करीब थी तब बाउड्री लाइन पर खड़ी दिल्ली कैपिटल्स की मुख्य खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स ने कुछ डांस मूव्स दिखाने शुरू कर दिए. उन्होंने दर्शकों की तरफ मुड़कर थोड़ा बहुत डांस किया, जिसके बाद वहां मौजूद दर्शकों ने खूब शोर मचाया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाल दिया. बस, फिर क्या था, कुछ ही मिनटों में जेमिमा का डांस वीडियो वायरल हो गया.
जब जेमिमा ने किया डांस
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जेमिमा ने आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना के साथ एक गाना रिकॉर्ड किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़ने के बाद भी उन्होंने अपने टीम के साथियों के सामने गिटार बचाकर और गाना गाकर एंटरटेन किया था. वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब जेमिमा ने डांस भी दिखा दिया और फैन्स को बता दिया है कि उन्हें सिर्फ बल्लेबाजी करना ही नहीं बल्कि डांस, सॉन्ग और गिटार बजाना भी आता है.
दिल्ली और बैंगलोर के मैच की बात करें तो इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना दिए और फिर उस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 163 रन ही बना पाई. इस तरह से दिल्ली की टीम ने 60 रनों से मैच जीत लिया और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिल्ली की एक अमेरिकन फास्ट बॉलर तारा नॉरिस को दिया गया है.