<p style="text-align: justify;"><strong>Kirron Kher Covid 19:</strong> एक्टर टर्न पॉलिटिशियन किरण खेर (Kirron Kher ) कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव पाई गई हैं. वेटरन एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट भी शेयर किया और अपील की, जो भी उनके कॉन्टेक्ट में आए हैं वे अपना कोरोना टेस्ट कराएं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किरण खेर ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की दी जानकारी</strong><br />किरण खेर ने बीते दिन ट्विटर पर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मेरा कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है इसलिए जो कोई भी मेरे कॉन्टेक्ट में आया है प्लीज अपना टेस्ट करवाएं." वहीं किरण के ये पोस्ट शेयर करते ही उनके फैंस और वेलविशर्स उनके जल्द ठीक होन की दुआ कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">I have tested positive for Covid. So anyone who has come in contact with me please get yourself tested.</p>
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) <a href="https://twitter.com/KirronKherBJP/status/1637788277934620673?ref_src=twsrc%5Etfw">March 20, 2023</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किरण खेर ने ब्लड कैंसर से भी जीती थी जंग<br /></strong>बता दें कि किरण खेर को 2021 में एक टाइप के ब्लड कैंसर का पता चला था. काफी ट्रीटमेंट के बाद किरण खेर ठीक हुई थीं. इस बारे में उनके पति और एक्टर अनुपम खेर और बेटे सिकंदर खेर ने अपडेट शेयर किया था कि वे अब स्वस्थ हो गई हैं. कैंसर से जंग जीतने के बाद किरण खेर को रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में जज के रूप में देखा गया था. बता दें कि अनुपम खेर और किरण खेर 1985 में शादी के बंधन में बंधे थे. अनुपम से पहले किरण की शादी बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अनुपम खेर ने किरण के डायग्नो</strong><strong>सिस</strong><strong> के बारे की थी बात</strong><br />वहीं पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने किरण के डायग्नोसिस के बारे में बात की थी और कहा था कि उनकी रिकवरी सबसे बड़ी जीत थी. उन्होंने ईटाइम्स से कहा था, "मानव आत्मा किसी भी अन्य चीज की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत है. छोड़ देने का ऑप्शन नहीं है. क्योंकि आप जाने जाते हैं, आप लोगों के लिए एक रोल मॉडल बन जाते हैं."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/anubhav-sinha-recalls-when-entire-industry-wanted-shah-rukh-to-fail-labelled-ra-one-as-a-flop-film-2363176"><strong>Anubhav Sinha: जब शाहरुख को फिसड्डी साबित करना चाहती थी पूरी इंडस्ट्री, अनुभव सिन्हा ने सुनाया दिलचस्प किस्सा</strong></a></p>
Source link
