KKR Interim Skipper Nitish Rana Visits Kalighat Temple In Kolkata With Coach Chandrakant Pandit Pics On Instagram


Kolkata Knight Riders IPL 2023: आईपीएल 2023 के सीजन की शुरुआत होने में 2 दिन बाकी हैं. ऐेसे में कई खिलाड़ी आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कड़ी ट्रेनिंग के अलावा मंदिरों में पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं. इस कड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स के अंतरिम कप्तान नीतीश राणा और टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित कालीघाट मंदिर पहुंचे. इस दौरान केकेआर के कप्तान और कोच ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. आईपीएल 2023 में केकेआर की टीम 1 अप्रैल से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. नीतीश राणा की टीम पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमें के बीच यह मुकबला मोहाली में होगा. 

मंदिर में की पूजा-अर्चना

कालीघाट मंदिर पहुंचने पर केकेआर के अंतरिम कप्तान नीतीश राणा और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने पूजा की. इस दौरान मंदिर के पुजारी ने उन्हें टीका लगाया. आईपीएल 2023 में केकेआर के कप्तान और कोच दोनों नए हैं. घरेलू क्रिकेट में कई टीमों को रणजी का खिताब जिताने वाले चंद्रकांत पंडित इस साल कोच के तौर पर आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें ब्रेंडन मैकुलम की जगह टीम का हेड कोच बनाया गया है. आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था. लेकिन इस बार चंद्रकांत पंडित टीम को खिताब जिताने में पूरा जोर लगाएंगे. 

श्रेयस की जगह कप्तान बने नीतीश

नीतीश राणा को श्रेयस अय्यर की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है. श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी पीठ में चोट है और वह घर पर ही आयुर्वेदिक इलाज करा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वह आईपीएल के हाफ सीजन के बाद उपलब्ध हो सकते हैं. बीते दिनों उन्होंने बीसीसीआई और एनसीए की ऑपरेशन कराने की सलाह को दरकिनार कर दिया था. श्रेयस अगर पीठ की सर्जरी कराते हैं तो वह 5-6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो जाएंगे. ऐसे में वह आईपीएल सहित 2023 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं. इसलिए उन्होंने ऑपरेशन कराना मुनासिब नहीं समझा. फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है. 

यह भी पढ़ें:

IPL 2023: पंजाब किंग्स के फैंस के लिए गुड न्यूज, अब ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी खरीद सकेंगे टिकट



Source link