IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 21 ओवर में 3 विकेट पर 133 रन बना चुकी है. वहीं, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर का है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ केएल राहुल का कैच
बीसीसीआई ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया है. दरअसल, यह वीडियो ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर का है. उस वक्त स्ट्राइक पर बल्लेबाज थे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ… जबकि गेंदबाजी कर रहे थे भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या. हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर गेंद स्टीव स्मिथ के बैट का किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई. जिसके बाद केएल राहुल ने अपनी दाई तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया.
Edged and taken!@hardikpandya7 strikes and how good was that grab behind the stumps from @klrahul 💪
Steve Smith departs.
Watch his dismissal here 👇👇#INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/yss3sj4N4z
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
केएल राहुल ने पकड़ा स्टीव स्मिथ का हैरतअंगेज कैच
केएल राहुल के इस शानदार कैच पर गेंदबाज और बल्लेबाज समेत बाकी खिलाड़ियों को भरोसा नहीं हुआ. अब बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस को केएल राहुल के अविश्वसनीय कैच पर भरोसा नहीं हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार केएल राहुल के कैच पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आउट होने से पहले 30 गेंदों पर 22 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े.
ये भी पढ़ें-