Koo Integrates ChatGPT Now Users Can Write Engaging And Attractive Content For Followers Detail Here


ChatGPT in Koo: भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, Koo ने यूजर्स को चैट जीपीटी का फीचर ऐप पर दे दिया है. इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स के लिए इंगेजिंग और बढ़िया पोस्ट लिख सकते हैं. फिलहाल ये फीचर केवल वेरीफाइड प्रोफाइल या पॉपुलर लोगों के लिए लाइव किया गया है जो जल्द आम यूजर्स को भी मिलेगा. उदाहरण से समझाएं तो यदि आप एक पॉपुलर क्रिएटर हैं और अपने फॉलोअर्स के लिए इंगेजिंग पोस्ट होली के मौके पर लिखना चाहते हैं तो आप ये काम चैट जीपीटी की सहायता लेकर कर सकते हैं. इस AI टूल की मदद लेकर जो पोस्ट आप तैयार करेंगे वह सबसे यूनिक और अट्रैक्टिव होगी. 

कू ऐप के को-फाउंडर मयंक बिदावतका ने कहा कि कू ऐप नवीनता लाने में सबसे आगे है और कंपनी क्रिएटर्स को खुद को एक्सप्रेस करने में मदद और प्लेटफॉर्म पर एक कम्यूनिटी बनाने पर फोकस कर रही है . Koo हमेशा अपने यूजर्स के लिए कंटेंट बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के तरीकों की तलाश में रहा है और अब चैटजीपीटी की मदद से क्रिएटर्स ये काम कर सकते हैं. इसके साथ ही मयंक बिदावतका ने कहा कि Koo दुनिया का पहला माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं जिसने इस टूल को जोड़ा है और कंपनी ये उम्मीद करती है कि क्रिएटर्स इस टूल का भरपूर फायदा उठाएंगे. 

दूसरा सबसे बड़ा मिक्रोब्लॉग्गिंग ऐप है Koo

बता दें, Koo को मार्च 2020 में भारत में लांच किया गया था और ये 20 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है. ट्विटर के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जो इतनी भाषाओं को सपोर्ट करता है. ट्विटर में जहां यूजर्स को वेरिफिकेशन के लिए पैसे देने पड़ते हैं तो वहीं, Koo में ये सुविधा मुफ्त है. इसके अलावा वो तमाम सर्विसेस इस ऐप पर फ्री हैं जिसके लिए आपको ट्विटर पर पैसा देना पड़ते हैं या पैसे देने पर ही वो सुविधाएं मिलती हैं. अब तक 6 करोड़ से ज्यादा लोग Koo को डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 100 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढें: लो बजट वालों के लिए Nokia ने लॉन्च किया ये सस्ता फोन, इतनी है कीमत  

live reels News Reels



Source link