<p style="text-align: justify;"><strong>Kriti Sanon Reveals On Love Life:</strong> हिंदी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें कृति सेनन का नाम जरूर शामिल होगा.अपनी कमाल की एक्टिंग और बेबाक खूबसूरती के लिए कृति सेनन (Kriti Sanon) काफी जानी जाती हैं. मौजूदा समय में अपनी फिल्मों के साथ-साथ कृति लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बीच कृति सेनन ने अपने लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है. कृति ने बताया है कि वह प्यार में अंधी हो जाती हैं. इसके अलावा कृति सेनन ने अपने पास्ट को लेकर भी खुलासा किया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लव लाइफ पर बोलीं कृति सेनन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बीबीसी को हाल ही में दिए इंटरव्यू में कृति सेनन से उनकी लव लाइफ को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर कृति सेनन ने खुलकर जवाब दिया है. कृति सेनन ने कहा है कि- ‘ऐसा हो सकता है कि मैं बहुत ज्यादा बिजी हूं और इसलिए शायद मेरी लाइफ में कोई है नहीं, मैं किसी से मिली नहीं अभी तक. लेकिन क्या मैं उस चीज को लेकर शट हूं तो ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं है. हालांकि ये भी नहीं है कि मेरी लव लाइफ नहीं रही है, पास्ट मेरी भी लव लाइफ रही है. अभी शायद मेरा वक्त है कि मैं काम बहुत करूं और जो सही इंसान है वो शायद अभी मेरे आस-पास नहीं है या मुझे मिला नहीं है.'</p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा पास्ट रिलेशनशिप को लेकर कृति सेनन ने ये भी बताया है कि- ‘मुझे लगता है कि मैं प्यार में थोड़ी अंधी हो जाती है. सामने वाले पर बहुत भरोसा करने लगती हूं. हालांकि अब मैं थोड़ा सा सर्तक रहूंगी और अच्छे से जानूंगी, हर चीज पर भरोसा नहीं करूंगी जल्दी. मेरे हिसाब से बिना भरोसे के कोई भी रिश्ता नहीं चलता है और किसी ने कहा है कि प्यार अंधा होता है.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रभास के साथ जुड़ा कृति सेनन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर कृति सेनन (Kriti Sanon) का नाम काफी चर्चा में रहा है. हालांकि इन कृति ने प्रभास संग रिश्ते की खबरों को पहले ही महज अफवाह करार दिया है. इसके अलावा इन दोनों स्टार्स की ओर से कभी भी रिलेशनशिप को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मालूम हो कि आने वाले समय में कृति सेनन फिल्म ‘आदिपुरुष’ और ‘गणपत’ में दिखाई देंगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-<a title="Shah Rukh Khan: 8 घंटे शाहरुख के मेकअप रूम में छिपे रहे थे दोनों शख्स, ‘मन्नत’ में घुसपैठ पर मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/two-men-hide-in-shah-rukh-khan-make-up-room-for-8-hours-before-being-caught-mumbai-police-on-mannat-trespassing-case-2353014" target="_self">Shah Rukh Khan: 8 घंटे शाहरुख के मेकअप रूम में छिपे रहे थे दोनों शख्स, ‘मन्नत’ में घुसपैठ पर मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा</a></strong></p>
Source link
