Lucknow Super Giants Beat David Warner Lead Delhi Capitals LSG Vs DC IPL 2023 Latest News


LSG vs DC Highlights: आज के दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिट्लस को 50 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रनों का स्कोर बनाया था. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन डेविड वार्नर की कप्तानी वाली टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 143 रन बना सकी. इस तरह केएल राहुल की टीम ने 50 रनों के बड़े अंतर से जीत के साथ सीजन की शुरूआत की. बहरहाल, हम नजर डालेंगे दिल्ली कैपिटल्स की हार के कारणों पर…

काइली मेयर्स की तूफानी पारी

लखनऊ सुपर जाएंट्स के ओपनर काइली मेयर्स ने शानदार पारी खेली. इस बल्लेबाज ने महज 38 गेंदों पर 73 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 7 छक्के जड़े. काइली मेयर्स की बल्लेबाजी का दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.

डेथ ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की खराब गेंदबाजी

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अच्छी शुरूआत के बाद मिडिल ओवर में लड़खड़ाई, लेकिन डेथ ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने आसानी से रन लुटाए. लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाजों ने डेथ ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी के खिलाफ आसानी से बड़े शॉट लगाए. खासकर, निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने आखिरी ओवरों में आसानी से बड़े शॉट लगाए.

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया. ओपनर पृथ्वी शॉ के अलावा मिचेल मार्श और सरफराज खान जैसे बल्लेबाज सस्ते में पवैलियन लौट गए. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने 48 गेंदों पर 56 रन जरूर बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. नतीजतन, टीम को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

मार्क वुड के आगे दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड का दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. मार्क वुड ने 4 ओवर में 14 रन देकर दिल्ली कैपिटल्स के 5 खिलाड़ियों को आउट किया. मार्क वुड ने पृथ्वी शॉ के अलावा मिचेल मार्श, सरफराज खान, अक्षर पटेल और चेतन सकारिया को अपना शिकार बनाया.

ये भी पढ़ें-

LSG vs DC: लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया, मार्क वुड ने झटके 5 विकेट



Source link