Many Changes Have Been Made For IPL 2023 Including Impact Player Rule Here Know The Complete Details


IPL 2023 New Rules: आईपीएल 2023 के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. इस सीजन का आगाज 31 मार्च से होगा. पहले मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. शेड्यूल के मुताबिक, आईपीएल के इस सीजन में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. इसमें 18 डबल हेडर मैच होंगे. वहीं सभी टीमें 7 मैच अपने घरेलू मैदान पर और 7 मैच विपक्षीटीम के घरेलू मैदान पर खेलेंगी. इसके अलावा इस सीजन में और भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे. जानिए आईपीएल 2023 में नया क्या-क्या देखने को मिलेगा. 

इम्पैक्ट प्लेयर नियम

दरअसल, आईपीएल के मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर नियम इसलिए लागू किया गया है ताकि एक टीम हालात के मुताबिक टीम में बदलाव कर सकती है. यानि, इस नियम के बाद कोई टीम मैच के बीच में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. हालांकि, इसके लिए कुछ नियम तय किए गए है, ताकि इसका सही तरह से इस्तेमाल किया जा सके.

लंबे वक्त बाद 7+7 का फॉर्मूला

आईपीएल 2023 सीजन में सभी टीमें 7 मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगी, जबकि बाकी बचे 7 मैच विपक्षी टीमों के होम ग्राउंड पर खेलने होंगे. दरअसल, आईपीएल में पहले ऐसा होता रहा है, लेकिन पिछले सालों के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया था, लेकिन अब एक बार आईपीएल के मैच पुराने पैटर्न पर होंगे.

कितने मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले?

आईपीएल 2023 शेड्यूल के मुताबिक, इस सीजन के मुकाबले कुल 13 मैदों पर खेले जाएंगे. इन मैदानों में वानखेड़े स्टेडियम मुंबई, चेपक स्टेडियम चेन्नई, ईडेन गार्डेन कोलकाता, एन. चिन्नास्वामी बैंगलोर, अरूण जेटली स्टेडियम दिल्ली, पीसीए मोहाली, सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर, ईकाना स्टेडियम लखनऊ, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद प्रमुख हैं.

पहली बार 2 ग्रुपों में बांटी गई टीम

इस बार टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है. यानि, इस सीजन 10 टीमें खेल रही हैं, मतलब 5-5 टीमों की 2 ग्रुप होगी. दरअसल, इससे पहले आईपीएल में टीमों को ग्रुप में बांटा नहीं जाता था, लेकिन इस बार बीसीसीआई ने इसमें बदलाव किया है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023 KKR Schedule: 1 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी KKR, जानें कोलकाता का पूरा शेड्यूल

IPL 2023 RCB Schedule: MI के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी RCB, यहां देखें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल



Source link