Viral Scorecard: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक स्टूडेंट की मार्कशीट तेजी से वायरल हो रही है. जो लोगों के बीच काफी चर्चा में भी बनी हुई है. मार्कशीट के वायरल होने का कारण छात्रा के अंक नहीं है, बल्कि टीचर की ओर से लिखी गई टिप्पणी है. तेजी से वायरल हो रही साल 2019 की इस मार्कशीट पर टीचर ने कमेंट में ‘पास्ड आउट’ की जगह ‘पास्ड अवे’ लिख दिया. जिसको देख सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
मार्कशीट को देख कर कहा जा सकता है कि छात्रा ने ठीक-ठाक अंक प्राप्त कर क्लास में 7वां स्थान हासिल किया है. हालांकि ये मार्कशीट भारत के किसी स्कूल की नहीं बल्कि किसी दक्षिण अफ्रीकी देश की बताई जा रही है. इस मार्कशीट में चिचेवा नाम का एक सब्जेक्ट दिख रहा है. जोकि मालवी की आधिकारिक भाषा है. इसके अलावा इसमें मैथ्स, इंग्लिश, एग्रीकल्चर, सोशल, लाइफ स्किल, आर्ट्स, BK/RE जैसे विषय दिए गए हैं. स्कोरकार्ड के अनुसार स्टूडेंट्स को थर्ड ग्रेड मिला है और उसने 800 में से 532 अंक प्राप्त किए हैं. यह मार्कशीट पर 29 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी.
Oh, lord
Via FB pic.twitter.com/PApNboMp3X
— Anant Bhan (@AnantBhan) March 27, 2023
यूजर्स ने दी अपनी राय
इस मार्कशीट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर अनंत भान नाम के यूजर की तरफ से साझा किया गया है. जिसमें उन्होंने कहा है ओह, लार्ड वाया एफबी. अनंत की इस पोस्ट को यूजर्स काफी शेयर कर रहे हैं. साथ इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि ये एक शिक्षक के लिए यह बेहद शर्मनाक है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि टीचर की भावनाओं को समझों. जबकि एक यूजर ने कमेंट किया कि यह एक गैर अंग्रेजी देश की मार्कशीट है. टीचर ने अपने सीमित ज्ञान के साथ बच्चे को बढ़ावा देने के लिए संदेश देने की कोशिश की. जब एक डॉ बिना किसी दायित्व के बीमार/मरने वाले रोगी पर अपने ज्ञान का अभ्यास कर सकता है, तो उस शिक्षक को गलत संदर्भ में क्यों रखा जाए. इसे आराम से लें, शिक्षक का काम भी आसान नहीं है.
यह भी पढ़ें- UGC NET 2023 Result: नेट यूजीसी परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI