MI Vs RCB Royal Challengers Bangalore Won The Toss And Chose Bowling First See Teams Playing 11


RCB vs MI, Playing XI: आईपीएल 2023 के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमों टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही हैं. इस मैच में फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. आरसीबी घरेलू मैच के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडोर्फ.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली( कप्तान), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज.

आरसीबी बनाम एमआई हेड टू हेड

रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीमें अब तक कुल 30 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इस बार दोनों टीमें 31वीं बार एक दूसरे खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. पिछले 30 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रही है. मुंबई ने कुल 17 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि आरसीबी 13 मैच ही जीत सकी है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाज़ी मारती है. बता दें कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 81 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 44 बार टीमों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है. 

टॉस के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फाफ डु प्लेसिस- आरसीबी के कप्तान ने कहा, “हम आज रात शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. यह क्रिकेट खेलने के लिए महान स्टेडियमों में से एक है. लक्ष्य प्लेऑफ में जगह बनाना और एक समय में एक गेम लेना है.

रोहित शर्मा- मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “इम्पैक्ट प्लेयर रूल के ज़रिए टीमें खुद को टोटल चेज करने के लिए बैक कर रही हैं.” रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी करने को लेकर कहा कि हम तैयार हैं. मुंबई के कप्तान ने कहा कि पिच भी अच्छी दि रही है. 

 

ये भी पढे़ं…

SRH vs RR, Match Highlight: बल्ले के साथ गेंद से भी राजस्थान का मैदान पर दिखा जलवा, हैदराबाद को दी 72 रनों से बड़ी मात



Source link