MLC 2023 Player Draft Aaron Finch Captain San Francisco Unicorns Unmukt Chand Sold To KKR Owned Franchise LA Knight Riders


Major League Cricket 2023 Player Draft: अमेरिका में इस साल जुलाई के महीने में खेली जाने वाली मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले संस्करण के लिए 20 मार्च को प्लेयर्स ड्राफ्ट की प्रक्रिया का आयोजन किया गया. इस दौरान वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ बड़े नाम भी इस नई टी20 लीग का हिस्सा बनते हुए दिखाई दिए. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान आरोन फिंच को सैन फ्रांसिस्को टीम ने अपनी टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है. वहीं उन्मुक्त चंद भी इस नई टी20 लीग में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में खेलने वाली 6 फ्रेंचाइजियों में 4 का स्वामित्व या तो पूरी तरह से या फिर आधा आईपीएल में खेलने वाली फ्रेंचाइजियों के पास है. इसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स शामिल हैं, जिन्होंने प्लेयर ड्राफ्ट प्रक्रिया के दौरान वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा.

सैन फ्रांसिस्को यूनीकॉर्न की टीम ने आरोन फिंच के अलावा कोरी एंडरसन को भी अपने साथ जोड़ा. इसके अलावा भारतीय टीम के पूर्व अंडर-19 विश्व विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद को कोलकाता नाइट राइडर्स की स्वामित्व वाली लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स (LA Knight Riders) ने अपने साथ जोड़ा है. अमेरिका में बसने के बाद उन्मुक्त चंद बिग बैश लीग का भी हिस्सा बन चुके हैं.

मार्कस स्टोइनिस और वानिन्दु हसरंगा इन टीमों के दिखाई देंगे खेलते हुए

श्रीलंकाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी और टी20 फॉर्मेट में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले वानिन्दु हसरंगा और साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को दिल्ली कैपिटल्स फ्रीडम टीम ने अपने साथ जोड़ा है.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को सैन फ्रांसिस्को यूनीकॉर्न ने अपने साथ जोड़ा है. साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को सीएटल ओरेकस की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें…

NZ vs SL 2nd Test: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को हराया, कीवियों ने 2-0 से जीती सीरीज



Source link