Mohammed Siraj And Vura | IN PHOTOS: जब बिरायनी पार्टी के लिए सिराज को सरप्राइज़ देकर पूरी टीम के साथ पहुंचे थे विराट कोहली, जानें दिलचस्प कहानी


सिराज ने आगे बताया, “फिर मैंने घर जाकर उन्हें कॉल किया. विराट कोहली ने कहा, ‘मेरा बैक स्टिफ हो गया है. मैं नहीं आ सकता.’ मैंने कहा, ‘ठीक है भइया आप आराम करिए.’ मैं उतना ही बोल सकता था. जैसे ही गाड़ी आई और भइया को उतरते हुए देखा. पार्थिव पटेल भाई, चहल भाई, सब आइए. मैं किसी भइया के पास नहीं गया, भागकर गया और उन्हें (विराट कोहली) गले लगा लिया. वो मेरी ज़िंगदी का बेस्ट सरप्राइज़ था.” (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)



Source link